- गांधी पार्क में मनाया भाजपा का स्थापना दिवस, पसमांदा मुस्लिम महासंघ ने किया आयोजन

सीहोर। राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के द्वारा शनिवार को तहसील चौराहा स्थित गांधी पार्क में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पं दीनदयाल उपाध्याय, पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मूल मंत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों का विकास कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री उपचार योजना सहित अनेक योजनाओं का लाभ देशभर में पसमांदा समाज के मुसलमानों को मिल रहा है। राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के हजारों पदाधिकारी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टियों हमेशा मुसलमान को राष्ट्रीय पार्टी भाजपा के खिलाफ भड़कते रहे हैं और अपना उल्लू सीधा करते रहे हैं जबकि कांग्रेस ने आज तक मुसलमान को कुछ नहीं दिया है भारतीय जनता पार्टी हमारी अपनी पार्टी है हम इसके लिए जिएंगे और मरेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ पदाधिकारी आमिर मौलाना खान, मुख्तार खान, साजिद पठान, जैकी मुल्ला, आमिर हुसैन, शरीफ खान, सलीम खान, रिजवान पठान छोटे चाचा, शहीद लाला, असलम शकील खान, अयूब लाला सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता नागरिक गणों शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें