सीहोर : संविधान के बिना नहीं चलता है कोई देश, बाबा साहेब ने दिया सभी को अधिकार : महाजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अप्रैल 2024

सीहोर : संविधान के बिना नहीं चलता है कोई देश, बाबा साहेब ने दिया सभी को अधिकार : महाजन

Tribute-baba-saheb
सीहोर। कोई भी देश संविधान के बिना नहीं चलता है बाबा साहेब अम्बेडकर ने देश को एैसा संविधान दिया जिस ने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्रिक देश बना दिया उन्होने सभी को अधिकारों से परिपूर्ण कर दिया यही कारण है की आज हम आजादी से मतदान कर लोकतंत्रिक सरकार बनाने में सहभागिता निभा रहे है उक्त बात वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन ने डोहर मोहल्ला में रविवार को आयोजित संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133 वी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कहीं।


उन्होने कहा कि  हमें बाबा साहेब के बताए हुए मार्ग पर चलकर देश को शक्त बनाने में सहभागिता निभाना चाहिए कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मूलचंद्र छाया ने कहा कि बाबा साहेब समाज को उन्नतीशील शिक्षित बनाना के प्रयासरत थे उन्होने कहा था कि जिस दिन मेरा पिछड़ा दलित समाज मंदिर जाना छोड़ देगा और स्कूल जाना शुरू कर देगा उस दिन मेरे लक्ष्य पूर्ण होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोविंद पहलवान, महेश राठौर, शंकरलाल छाया, प्रीतम छाया, रोहित, पवन, अभिनाश अंकित, अमन, गंगा प्रसाद छाया, जगदीश प्रसाद, विकास छाया एवं मून्नालाल जायसवाल, शेर सिंह मालवीय, पूरन मालवीय, सतीष दोहरे, मांगीलाल खरपुरिया, पुष्पेंद्र जाटव, रामप्रकाश जाटव, राजश्री छाया, सेजू बाई मालवीय, चंपा बाई, सरस्वती छाया, तेजश्वरी छाया वर्षा छाया, शीला बाई छाया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: