भागलुपर : संविधान को ‘‘खत्म’’ करने के भाजपा के प्रयास को सफल नहीं होने देंगे : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

भागलुपर : संविधान को ‘‘खत्म’’ करने के भाजपा के प्रयास को सफल नहीं होने देंगे : राहुल गांधी

Rahul-gandhi-bhagalpur
भागलुपर, 20 अप्रैल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर संविधान को ‘‘खत्म’’ करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन उसके इस प्रयास को विफल कर देगा। बिहार में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने लोकसभा चुनाव में 370 से अधिक सीट जीतने के भाजपा के दावे पर पर कहा, ‘‘उसकी संख्या 150 से आगे नहीं जाएगी।’’ गांधी ने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ रहा है जिसे भाजपा-आरएसएस खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यहां कहा, ‘‘देश के गरीबों, दलितों और आदिवासियों को जो कुछ भी मिला है, वह संविधान के कारण है। अगर संविधान को खत्म कर दिया गया, तो सभी चीजें खत्म हो जाएंगी।’’ गांधी ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर अत्यधिक अमीरों की समर्थक होने का आरोप लगाते हुए दावा किया, ‘‘उनके शासन में केवल 22 लोगों के पास 70 प्रतिशत आबादी के बराबर संपत्ति है। हम इसे बदलना चाहते हैं।’’ उन्होंने कांग्रेस द्वारा अपने घोषणापत्र में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार पाने के अधिकार के तहत अप्रेंटिसशिप करने वालों को एक लाख रुपये और प्रत्येक महीने 8,500 रुपये प्रदान किए जाएंगे। गांधी ने कहा कि इसके तहत पहले साल अच्छा काम करने पर स्थायी नौकरी मिलेगी जिससे देश को एक प्रशिक्षित कार्य बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को खत्म कर सेना में पुरानी भर्ती व्यवस्था को लागू किया जाएगा तथा मोदी सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाए गए गलत कानून को रद्द कर उनके उत्पाद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाएगा और किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। गांधी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी, जीएसटी में बदलाव किया जाएगा, आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलने वाले मानदेय को दोगुना कर दिया जाएगा तथा मजदूरों के लिए प्रतिदिन की मजदूरी 400 रुपये तय की जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से भागलपुर, किशनगंज और कटिहार से कांग्रेस उम्मीदवार अजित शर्मा, तारिक अनवर और मोहम्मद जावेद तथा बांका और पूर्णिया से सहयोगी दल राजद के प्रत्याशियों जयप्रकाश यादव एवं बीमा भारती को अपना समर्थन देकर केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं: