पटना : दूसरे चरण की सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों पर ‘तीर’ चलायेगा जदयू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

पटना : दूसरे चरण की सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों पर ‘तीर’ चलायेगा जदयू

2nd-phase-election-bihar
पटना, 20 अप्रैल, बिहार लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में सभी पांच सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रत्याशी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया गठबंधन) के उम्मीदवारों पर सियासी ‘तीर’ चलायेंगे। बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से 01 जून तक सात चरणों में किये जायेंगे। बिहार में प्रथम चरण की चार सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु.) के लिए मतदान 19 अप्रैल को हो गया है।दूसरे चरण का मतदान 05 लोकसभा सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका पर 26 अप्रैल को होने जा रहा है। इन पांच सीटों पर राजग की तरफ से जदयू के प्रत्याशी चुनावी रणभूमि में उतर रहे हैं, जो अपने प्रतिद्धंदियों पर सियासी ‘तीर’ चलायेंगे।


किशनगंज संसदीय सीट से जदयू के टिकट पर कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, कटिहार से वर्तमान सांसद दुलाल चंद गोस्वामी,पूर्णिया से वर्तामान सांसद संतोष कुमार, भागलपुर से वर्तमान सांसद अजय कुमार मंडल और बांका से वर्तमान सांसद गिरिधारी यादव चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं (इंडी गठबंधन) के बैनर तले किशनगंज सीट के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री मोहम्मद हुसैन आजाद के पुत्र और वर्तमान सांसद डा.मोहम्मद जावेद,कटिहार सीट से पूर्व सांसद तारिक अनवर, पूर्णिया से रूपौली की पांच बार की विधायक राजद प्रत्याशी बीमा भारती, भागलपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा और बांका सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भूतपूर्व सांसद राजद उम्मीदवार जय प्रकाश नारायण यादव चुनाव लड़ रहे हैं। किशनगंज सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष और अमौर के विधायक अख्तरुल ईमान भी चुनाव में जदयू के ‘सियासी’ तीर का मुकाबला करने के लिये तैयार हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में किशनगंज छोड़कर जदयू ने कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में जीत का परचम लहराया था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राजग ने 40 में से 39 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था। किशनगंज एकमात्र सीट थी जहां महागठबंधन में शामिल कांग्रेस प्रत्याशी डा.मोहम्मद जावेद ने जदयू उम्मीदवार सैय्यद महमूद अशरफ को पराजित किया था।(एआईएमआईएम) उम्मीदवार अख्तरुल ईमान तीसरे नंबर पर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: