मधुबनी : मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर चलाया जा रहा है कई कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

मधुबनी : मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर चलाया जा रहा है कई कार्यक्रम

Voter-awareness-madhubani
मधुबनी : लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर वैसे मतदान केन्द्र जहां विगत चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है,वहाँ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, मधुबनी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के लिए जागरूकता समूह (बी०ए०जी०) बैग की बैठक का भी आयोजन किया जाना है। इसके लिए नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी,डीपीएम, जीविका, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आईसीडीएस), सभी  सीडीपीओ एवं सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के द्वारा निदेश दिया गया है। जिसमे दिनांक-22.04.2024 को सभी विधानसभा क्षेत्रों के वैसे 25-25 मतदान केन्द्र जहाँ विगत चुनाव में न्यूनतम मतदान प्रतिशत रहा है, वहाँ मतदाता जागरूकता समूह (बी०ए०जी०) बैग की बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें संबंधित AERO/ERO/प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी तथा वी०एल०ओ० सभी बैग सदस्यों के साथ मतदाता सूची लेकर अनिवार्य रूप से भाग लेना है। बैठक में मतदान प्रतिशत कम होने के कारण की चर्चा एवं उसके आलोक में जागरूकता कार्यकम का निर्धारण तथा कियान्यवयन, समूह की रैली, प्रभात फेरी, घर-घर भ्रमण, यूथ अवेरनेस ग्रुप (बी०ए०जी०) द्वारा अपने मतदान केन्द्र के समीप के टोलों के मतदाताओं से सम्पर्क कर मतदान करने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना एवं मतदान केन्द्र पर की जा रही व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी। साथ ही समय-समय पर प्रभात फेरी एवं रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता लाने,मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एव लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान के लिए मतदाता जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार से संबंधित तख्तियों को लेकर विद्यालयों के छात्र-छात्रा/आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों द्वारा पूर्वाहन 07 बजे से अंकित तिथियों को प्रभात फेरी निकाली जायेगी। जिसका नेतृत्व संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उनके शिक्षक / सहायिका करेंगे। ऑगनवाडी सेविका / सहायिका को अपने पोषण क्षेत्र में सभी घरों की महिलाओं से सम्पर्क कर उन्हें मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान हेतु प्रतिदिन प्रोत्साहित करेगी। वे प्रतिदिन 05 घरो का भ्रमण करेंगी एवं घर-घर भ्रमण, रैली, प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म प्रदर्शन एवं प्रभात फेरी-जिला में कार्यरत जिविका दीदीयों द्वारा अपने क्षेत्र के आस-पास के सभी टोलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं से सम्पर्क कर मतदान का महत्व समझायेंगे एवं लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 में निश्चित रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे। निर्धारित तिथियों को रैली एवं प्रभात फेरी का आयोजन करना।  साथ ही समय-समय पर प्रभात फेरी एवं रैली के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता लाना सुनिश्चित करेंगे। स्वीप गतिविधि के तहत किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित तस्वीर और प्रतिवेदन प्रतिदिन स्वीप प्रबंधन कोषांग, मधुबनी के वाट्सएप ग्रुप में भी भेजने का निदेश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: