- कोतवाली पुलिस रही तैनात ग्राम धाबोटी का है मामला
ग्राम धवोटी के किसान जितेंद्र सेन ने तहसील कार्यालय सीहोर में भूमि सीमांकन और कब्जे के लिए आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि मेड पड़ोसी किसानों के द्वारा उनकी भूमि दबा ली गई है। राजस्व विभाग कार्यालय के द्वारा किसान जितेंद्र सेन के आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित मेड पड़ोसी किसानों को नोटिस जारी किए गए । संबंधित किसानों से चर्चा की गई उन्हें समझाइए दी गई। मौके पर पहुंचकर सोमवार को राजस्व विभाग के द्वारा सैटेलाइट पद्धति के माध्यम से सीमांकन किया गया। चिन्हित सीमा क्षेत्र के निशान पर फरियादी किसान से चूना डलवाया गया और तार फेंसिंग के लिए सीमेंट के खंभे भी लगवाऐ गए। रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद को भी बातचीत के माध्यम से समाप्त कराने की कोशिश राजस्व व पुलिस अमले के द्वारा की गई। किसान जितेंद्र सेन की 8 एकड़ कृषि भूमि में से 1 एकड़ कृषि भूमि पर अन्य किसानों के द्वारा कब्जा कर लिया गया था इन किसानों से कब्जा लेकर फरियादी किसान जितेंद्र सेन को प्रदान किया गया इस पूरी प्रक्रिया को निर्विवाद रूप से संपन्न कराने में क्षेत्र के किसानों ग्राम वासियों पुलिस कर्मियों राजस्व कर्मियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें