- डीएम एस राजलिंगम ने हरी झंडी दिखाकर कार रैली को किया रवाना, तो सीपी मोहित अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत कर किया समापन
समापन मौके पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने लोगो को अपने मतदान के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। कार्यक्रम में बनारस क्लब के सचिव एनपी सिंह का बड़ा योगदान देखा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के अलावा सनबीम ग्रूप के चेयरमैन एवं बनारस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दीपक मधोक व आलोक सिंह ने प्रत्येक दशा में मतदान सुनिश्चित किए जाने हेतु संदेश भी लिखे और लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। कार्यक्रम निदेशक रोटेरियन वरुण मूंदड़ा, रोटेरियन हर्ष अग्रवाल एवं रोटेरियन पुलकित रस्तोगी ने बताया की रैली में 65 से अधिक महिलाओं एवं युवतियों ने सहभागिता की। इस दौरान इन लोगों ने अपनी कार को दुल्हन की तरह सजाकर रैली स्थल पहुंचे। सभी कारों में महिला चालक के साथ साथ महिला नेविगेटर्स भी थीं। कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन रितेश माहेश्वरी एवं रोटेरियन गर्वित चहारिया ने बताया की ढाई घंटे के समय में लगभग 15 हिंट्स के द्वारा ट्रेजर हंट पूरा करते हुए सभी कारों को एक पूर्व निर्धारित रूट से होते हुए बनारस क्लब से निकलकर वापस बनारस क्लब आना था। रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स के अध्यक्ष रोटेरियन कुशाग्र अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार रैली को मतदाता जागरूकता अभियान की थीम पर निकाला गया।
बनारस क्लब के सचिव डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया की रैली आयोजित करके हम सब महिला सशक्तिकरण एवं प्रोत्साहन के माध्यम से नारी शक्ति का अभिनंदन करते हैं। रोटरी रॉयल्स के सचिव रितेश टिबरेवाल एवं कोषाध्यक्ष अभिनव पांडेय ने बताया की कार्यक्रम में प्रथम से चतुर्थ आने वाली प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं गिफ्ट्स सहित कई अन्य पुरस्कार जैसे क्वीन ऑफ द रैली, बेस्ट डेकोरेटेड कार, मोस्ट एक्सपीरियंस ड्राइवर इत्यादि ढेर सारे पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम निदेशक रोटेरियन निशांत नेवर, रोटेरियन वरुण मूंदड़ा एवं रोटेरियन अंकित जाजोदिया ने विजेताओं के नाम घोषित किए। प्रथम विजेता शुभि अग्रवाल, द्वितीय विजेता समृद्धि माहेश्वरी व तृतीय विजेता वेदिका रही। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के हाथों पुरस्कार पाकर सभी विजेताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम का संचालन गरिमा शाह एवं रोटेरियन शाश्वत खेमका ने किया। बनारस क्लब के कोषाध्यक्ष सीए अतुल सेठ ने क्लब के सदस्यों एवं संयोजकों तथा रोटरी रॉयल्स को धन्यवाद रोटेरियन निशांत नेवर ने दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोटेरियन वरुण मूंदड़ा, मनु धवन, अमित अग्रवाल, दीपेश वशिष्ठ, हर्ष अग्रवाल, रितेश माहेश्वरी, सागर दम्मानी, डॉक्टर श्रुति आनंद, स्तुति अग्रवाल, नीरज पारीख, विवेक शाह, रीना टिबरेवाल, पारुल, अंकिता नेवर आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें