पटना। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने लालू की बेटी एवं पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी की उम्मीदवार मीसा भारती के लिए मार्मिक अपील की। उन्होंने ब्रह्मर्षि समाज के लोगों से एकजुट होकर मीसा भारती के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने अपने समाज को याद दिलाया कि लालू यादव के कारण ही उन्हें राजनीतिक पहचान मिली। जब वे पहली बार विधानसभा पहुंचे तो आरजेडी के टिकट पर फिर बिहार सरकार में मंत्री भी रहे। लालू जी ने ही उन्हें पहली बार लोकसभा उम्मीदवार बनाया और वो जीत कर केन्द्र में मंत्री भी बने। डा0 सिंह ने कहा कि इस बार भी लालू एवं तेजस्वी यादव पूरी तरह से भागलपुर में अजीत शर्मा को, वैशाली में मुन्ना शुक्ला एवं महाराजगंज से आकाश कुमार सिंह को जीताने के लिए अपनी जान झोक दी है इसलिए ब्रह्मर्षि समाज को भी पूरी ताकत लगाकर आरजेडी के उम्मीदवार को जीताने की हर कोशिश करनी चाहिए। डा0 सिंह सोमवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए जगह-जगह वोट मांगे। इसमें खुसरूपुर में पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत के लिए, पालीगंज में पाटलिपुत्र से आरजेडी की मीसा भारती के लिए तथा जगदीशपुर में भोजपुर से माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद शामिल हैं।
सोमवार, 27 मई 2024

पटना : मीसा भारती के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश ने की मार्मिक अपील
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें