- दस किलो अनाज, महिलाओं को एक लाख व किसानों को एमएसपी देने के शपथ के साथ आगे बढ़ रही कांग्रेस
इस दौरान वें पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के समर्थन में पटना के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क भी चलाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि एनडीए के लोग इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल करते थे कि ये एकजुट कैसे होगा और आज जब हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं तो बौखलाहट में वें गलतबयानी कर रहे हैं और मंगलसूत्र छिनने की बेजा कहानी अपने भाषणों में प्रधानमंत्री करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी मंगलसूत्र का महत्व समझती है और अपने अंतिम दम तक लड़ते हुए भारतीय महिलाओं की मंगलसूत्र की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि हम पांच के बदले दस किलो अनाज योजना भी संचालित करेंगे क्योंकि खाद्य सुरक्षा कानून हमने लाया है तो हम उसकी अच्छाइयों को आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प है। संवाददाता सम्मेलन में बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश भी उपस्थित रहें और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश भर में इंडिया गठबंधन की लहर चल पड़ी है जिससे भाजपा और इसके सहयोगी भयभीत हैं। संवाददाता सम्मेलन में विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, शमीम अख्तर , ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल, डॉ अम्बुज किशोर झा , शरबत जहां फातिमा, रीता सिंह, असफर अहमद उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें