पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 17 मई 2024 को बिधान चंद कृषि विश्वविद्यालय, मोहनपुर, नदिया, पश्चिम बंगाल के पूर्व कुलपति डॉ. एम.एम. अधिकारी संस्थान के सामाजिक- आर्थिक एवं प्रसार प्रभाग के वैज्ञानिकों से मिले | डॉ. अधिकारी के साथ संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास भी मौजूद थे| डॉ. अधिकारी ने संस्थान द्वारा किए जा रहे अनुसंधान के प्रभाव पर अध्ययन करने पर जोर दिया | उन्होंने पूर्वी क्षेत्र के लिए विभिन्न जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियों पर काम करने और इसके दस्तावेजीकरण पर भी बल दिया | उन्होंने संस्थान एवं इसके सामाजिक आर्थिक एवं प्रसार प्रभाव द्वारा किए जा रहे कार्यों, विशेषकर नीति अनुसंधान कार्यों पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की एवं संस्थान द्वारा 25 वर्षों में किए गए कार्यों के प्रभाव पर दस्तावेज तैयार करने की बात कही | उन्होंने संस्थान की प्रगति हेतु शुभकामनाएं दी |
रविवार, 19 मई 2024
पटना : जलवायु अनुकूल कृषि प्रौद्योगिकी का प्रसार हर राज्य को अपनाना आवश्यक : डॉ. अधिकारी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें