मधुबनी : शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयरहित मतदान की तैयारियों के संबंध में डीएम ने दी जानकारी। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 मई 2024

मधुबनी : शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयरहित मतदान की तैयारियों के संबंध में डीएम ने दी जानकारी।

  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने  संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को किया संबोधित।

Madhubani-ready-for-vote
मधुबनी : मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा प्रेस प्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। जिसमे बताया गया कि मतदान 20 मई (सोमवार) निर्धारित है। मतदान का समय 07ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। मतदान दिवस को अपराह्न 06ः00 बजे तक मतदान केन्द्र पर पंक्तिबद्ध प्रत्येक मतदाता का मतदान कार्य पूर्ण कराया जाना है। मधुबनी लोक सभा क्षेत्र में मतदाता सूचना पर्ची का 95.89 प्रतिशत वितरण किया गया है। 06 मई तक मधुबनी लोक सभा के मधुबनी जिला के 04 विधानसभा यथा-हरलाखी, बेनीपट्टी, बिस्फी तथा मधुबनी है। मधुबनी लोक सभा क्षेत्र में 06 मई के आधार पर अंतिम निर्वाचकों में हरलाखी विधानसभा में पुरूष मतदाताओं की संख्या-156519, महिला मतदाताओं की संख्या-141443 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या-22, बेनीपट्टी विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या-162102, महिला मतदाताओं की संख्या-146979 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या-8, बिस्फी विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या-176349, महिला मतदाताओ की संख्या-163742 एवं अन्य मतदाताओ की संख्या-30 है। वही मधुबनी विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या-187603, महिला मतदाताओं की संख्या-171030 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या- 20 है। मधुबनी जिला के मधुबनी लोकसभा के 04 विधानसभा को मिलाकर कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या-682573, महिला मतदाताओ की कुल संख्या-623194 तथा अन्य मतदाताओं की कुल संख्या-79 है। वही दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा में पुरूष मतदाताओं की संख्या-160874, महिला मतदाताओं की संख्या-143313 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या-5, जाले विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या-170964, महिला मतदाताओं की संख्या-153971 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या-7 है। इस प्रकार दरभंगा जिले के केवटी एवं जाले विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरूष मतदाताओं की संख्या-331838, कुल महिला मतदाताओं की संख्या-297284 एवं अन्य मतदाताओं की कुल संख्या-12 है।


मधुबनी लोक सभा क्षेत्र में मूल मतदान केन्द्र की संख्या विधानसभावार यथा-हरलाखी-301, बेनीपंट्टी-307, बिस्फी-333, मधुबनी-364, केवटी-305 एवं जाले-329 कुल मूल मतदान केन्द्रों की संख्या-1939 है। मधुबनी जिलान्तर्गत कुल-176 क्रिटिकल एवं कुल 34 भेद्य मतदान केंद्र है। मधुबनी जिला अंतर्गत 1305 मतदान केंद्र हेतु 5742 मतदानकर्मियों(सुरक्षित सहित) की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रत्येक पीएसएल पर स्थैतिक बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। मधुबनी लोक सभा क्षेत्र में विधानसभावार मतदान केन्द्रों पर लाईव वेव कास्टिंग किया जाना है। जिसमें हरलाखी-173, बेनीपट्टी-150, बिस्फी-196, मधुबनी-188, केवटी-154 तथा जाले-165 विधानसभा के  कुल-1026 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। मधुबनी लोक सभा में विधानसभावार माईक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिसमें हरलाखी-30, बेनीपंट्टी-30, बिस्फी-30, मधुबनी-30, केवटी-42, जाले-50 कुल-212 माईक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। मधुबनी लोक सभा क्षेत्र में कुल 211 सेक्टर दंडाधिकारी, एसएसटी-26, एफएसटी-22 जोनल दंडाधिकारी-91 एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी 10 लगाया गया है। मधुबनी जिलान्तर्गत एमसीसी उल्लंघन के मामले में राजनगर एवं हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में 01-01 कुल-02 प्राथमिकी दर्ज की गयी है।


मतदान हेतु फोटो पहचान-पत्र(ईपिक) के अतिरिक्त वैकल्पिक दस्तावेजों यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार है।


जिलास्तर पर 24x7 समेकित नियंत्रण कक्ष डीआरडीए मधुबनी के सभाकक्ष में की गयी है। नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक विधानसभा हेतु 03-03 हंटिंग लाईन के साथ टेलिफोन अधिष्ठापित किया गया है। जिसमें हरलाखी विधानसभा : 06276-222136, 06276-222137, 06276-222138, बेनीपट्टी विधानसभा : 06276-222141, 06276-222142, 06276-222143, बिस्फी विधानसभा : 06276-222144, 06276-222145, 06276-06276-222146, मधुबनी विधानसभा : 06276-222151, 06276-222152, 06276-222153 तथा दरभंगा जिला से संबंधित 06272-240010, 06272-240011 है। मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय से 48 घंटा पूर्व से सभी प्रकार के चुनाव प्रचार पर रोक है। 19 मई एवं 20 मई को प्रिंट मीडिया के माध्यम से राजनैतिक विज्ञापन/प्रचार-प्रसार कराने से पूर्व जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी कोषांग से प्री-सर्टिफिकेशन कराना अनिवार्य है। जिला स्तर पर एमसीएमसी कोषांग, समाहरणालय स्थित सूचना भवन में कार्यरत है, उक्त कोषांग में प्री-सर्टिफिकेशन हेतु आवेदन दिया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: