सीहोर : अटल चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदान हेतु दिया संदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 मई 2024

सीहोर : अटल चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदान हेतु दिया संदेश

  • उत्कृष्ट विद्यालय ने शत प्रतिशत मतदान  के लिए मतदाता शपथ लेकर निकाली विशाल जागरूकता रैली

Voter-awareness-sehore
सीहोर, स्थानीय, शासकीय उत्कृष्ट क्षेत्र माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक सीहोर शिक्षक , शिक्षिकाओं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एनसीसी के कैडेट एवं विद्यार्थियों  ने संस्था प्राचार्य श्रीमती सुनीता जैन के मार्गदर्शन में चलो बूथ की ओर, मतदाता अभियान के तहत,7 मई को होने जा रहे , लोकसभा चुनाव के लिए, प्रभात फेरी निकालकर मतदाताओं से शत प्रतिशत वोट डालने के लिए अपील की गई । उसे उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र में छात्राओं के हाथों में तख्तियां ,बैनर और वोट डालने के लिए नारे लगाए गए, यह प्रभात फेरी सीहोर के पूरे कस्बा क्षेत्र से होते हुए भोपाली फाटक, तहसील चौराहा और लिसा टॉकीज चौराहा से होते हुए बाल विहार ग्राउंड पर मानव श्रृंखला बनाकर बनाते हुए वापस एक्सीलेंस स्कूल पर समाप्त हुई।  एक्सीलेंस स्कूल में ही समस्त छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए शपथ ग्रहण की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य  श्रीमती सुनीता जैन,एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डीके राय , एनसीसी ऑफिसर दिनेश मेवाड़ा रेड क्रॉस और स्काउट ऑफिसर संतोष सोनी तथा मास्टर ट्रेनर डॉक्टर राजेंद्र देशमुख और मास्टर ट्रेनर डॉ.  देवेंद्र साहू, उषा शर्मा राखी नामदेव, रुचि लोबानिया वर्षा रघुवंशी, जय किशन जोशी कमलेश वर्मा ,अभिषेक संगीत शिक्षक, जितेंद्र शर्मा रामवृक्ष भारद्वाज उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं: