वाराणसी : स्वाति मालीवाल मामले को लेकर मुखर हुई काशी की नारीशक्ति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 17 मई 2024

वाराणसी : स्वाति मालीवाल मामले को लेकर मुखर हुई काशी की नारीशक्ति

  • केजरीवाल को ले डूबेगी स्वाती की आह : अर्चना मिश्रा
  • मीन चौबे की डिमांड : स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में तत्काल हो कार्रवाई

Nari-shakti-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले को सियासत गरमाई हुई है. इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की भी नारी शक्ति ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश मंत्री एवं युवा व महिला मोर्चा की प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा, स्वाति मालीवाल के साथ जो कुछ हुआ वो बहुत शर्मसार करने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं के सम्मान के मुद्दे पर सबसे आगे रहती है और उन्हें प्राथमिकता देती है. स्वाति मालीवाल के साथ जो भी हुआ वो बेहद शर्मनाक है. इस मामले में एक्शन लिया जाना चाहिए. उन्होंने आम आदमी पार्टी को पापी बताते हुए कहा कि आप का पाप अब सिर चढ़कर बोल रहा है। नारी शक्ति की आह उसे ले डूबेगी। कहा कि दिल्लीं सीएम के आवास पर एक महिला राज्य सभा सदस्य को पीटे जाने की घटना बेहद शर्मनाक है। एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के आवास पर नारी शक्ति का अपमान समाज के लिए कलंक है. नारी शक्ति के दिल से निकलने वाली आह ’आप“ का सर्वनाश कर देगी।


अर्चना मिश्रा ने कहा कि महिला सांसद के साथ हुई इतनी बड़ी घटना पर कांग्रेस, सपा ही नहीं एक महिला होने के नाते कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा एवं इडी गठबंधन का मौन रहना आश्चर्य जनक हैं। इतना ही नहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव का इस मामले में यह कहना कि इस घटना के अलावा और भी काम हैं। यह कहकर पल्ला झाड़ लेना अत्यंत निंदनीय हैं। अर्चना मिश्रा ने कहा कि एक ओर पीएम मोदी महिला सशक्तिकरण के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम एवं लखपति दीदी जैसे अभियान के माध्यम से महिलाओ का उत्थान कर रहे हैं। वहीं, विपक्षी दल महिलाओं का अपमान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आने वाले तीन चरणों के चुनाव में जनता खासकर नारी शक्ति इसका मुँहतोड़ जबाब देने को कमर कस चुकी है। प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यव्हार की निंदा करते हुए उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से हुई अब तक की कार्यवाही को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का भ्रष्टाचार और महिला विरोध चेहरा सामने आ गया है. इनके निजी स्टाफ ने महिला के साथ अनाचार और दुर्व्यवहार किया और वो उसे साथ लेकर लखनऊ में घूम रहे थे. इससे ज्यादा बेशर्मी की बात क्या हो सकती है. उन्होंने कहा, “जो धाराएं दिल्ली पुलिस ने लगाई हैं, वे सभी गंभीर धाराएं हैं. इस तरीके का अत्याचार एक महिला पर वे भी मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में किया गया. इसलिए अब अरविंद केजरीवाल को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपने सहयोगी बिभव कुमार को पुलिस के हवाले करना चाहिए.


बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मारपीट की. सीएम आवास पर सांसद के साथ मारपीट की घटना से हर कोई हैरान है. स्वाति मालीवाल ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद 16 मई को दिल्ली पुलिस उनका बयान दर्ज करने उनके घर पहुंची रात को उनका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया. स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं आज उन्होंने कोर्ट में 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने भी अपना बयान दर्ज करा दिया है. इस मुद्दे पर अब आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल बैकफुट पर आ गए हैं. इस बीच शुक्रवार को 13 मई की घटना का एक कथित वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी हैं जहां कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं. इस दौरान वह विभव पर गुस्सा हो रही है. वह कहती हैं कि आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी. जो करना है करो, तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी....आप मेरी डीसीपी से बात कराइए अभी के अभी. मैं एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी पहले. जो होगा यहीं होगा. मुझे हाथ लगाया तो आप लोगों कीभी नौकरी खाऊंगी. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी स्वाति से रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर स्वाति कहती हैं, ’मैंने अभी 112 पर कॉल कर दी है, पुलिस भी तो बाहर ही आएगी, यहां तक नहीं आएगी ना? स्वाति कहती हैं नहीं अब जो होगा अंदर ही होगा, अंदर आएगी. कर्मचारी स्वाति से बाहरने का आग्रह करते है तो वह कहती हैं, ’फेंक दो उठाकर.. आप फेंक दो.. ये गंजा साला।

कोई टिप्पणी नहीं: