मधुबनी : झंझारपुर में शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भयरहित मतदान की तैयारियों पूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 मई 2024

मधुबनी : झंझारपुर में शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भयरहित मतदान की तैयारियों पूरी

  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने  संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को किया संबोधित।

Jhanjharpur-ready-for-voteing
मधुबनी : झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा प्रेस प्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। जिसमे बताया गया कि मतदान 07 मई मंगलवार को निर्धारित है। मतदान का समय 07ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। मतदान दिवस को अपराह्न 06ः00 बजे तक मतदान केन्द्र पर पंक्तिबद्ध प्रत्येक मतदाता का मतदान कार्य पूर्ण कराया जाना है। झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में मतदाता सूचना पर्ची का 95.34 प्रतिशत वितरण दिनांक-05.05.2024 तक किया गया है।* *झंझारपुर लोक सभा में 06 विधानसभा यथा-खजौली, बाबूबरही, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास तथा लौकहा है। झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में दिनांक-18.04.2024 के आधार पर अंतिम निर्वाचकों में पुरूष मतदाताओं की संख्या-1045444, महिला मतदाताओं की संख्या-957507 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या-89 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-2003040 है।

झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में मूल मतदान केन्द्र की संख्या विधानसभावार यथा-खजौली-315, बाबूबरही-338, राजनगर-347, झंझारपुर-344, फुलपरास-338 एवं लौकहा-353 कुल मूल मतदान केन्द्रों की संख्या-2035 है। झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में विधानसभावार मतदान केन्द्रों पर लाईव वेव कास्टिंग किया जाना है।*  *जिसमें खजौली-183, बाबूबरही-178, राजनगर-174, झंझारपुर-181, फुलपरास-171 तथा लौकहा विधानसभा के 178 कुल 1065 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। झंझारपुर लोक सभा में विधानसभावार माईक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिसमें खजौली-40, बाबूबरही-40, राजनगर-23, झंझारपुर-22, फुलपरास-35 तथा लौकहा-40 कुल 200 माईक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।*  *झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में कुल 227 सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी-35 एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी 06 लगाया गया है। झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में एम0सी0सी0 उल्लंघन के मामले में राजनगर एवं हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में 01-01 कुल-02 प्राथमिकी दर्ज की गयी है।


मतदान हेतु फोटो पहचान-पत्र(ईपिक) के अतिरिक्त वैकल्पिक दस्तावेजों यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंषन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार है।जिलास्तर पर 24x7 समेकित नियंत्रण कक्ष डी0आर0डी0ए0, मधुबनी के सभाकक्ष में की गयी है।* *नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक विधानसभा हेतु 03-03 हंटिंग लाईन के साथ टेलिफोन अधिष्ठापित किया गया है। मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय से 48 घंटा पूर्व से सभी प्रकार के चुनाव प्रचार पर रोक है। 06 मई एवं 07 मई को प्रिंट मीडिया के माध्यम से राजनैतिक विज्ञापन/प्रचार-प्रसार कराने से पूर्व जिला स्तर पर गठित एम0सी0एम0सी0 कोषांग से प्री-सर्टिफिकेशन कराना अनिवार्य है। जिला स्तर पर एम0सी0एम0सी0 कोषांग, समाहरणालय स्थित सूचना भवन में कार्यरत है, उक्त कोषांग में प्री-सर्टिफिकेशन हेतु आवेदन दिया जा सकता है। जिले में विधि-व्यवस्था के तहत की कार्रवाई के दौरान 24 आग्नेयास्त्र, 38 कारतूस जब्त किया गया है। सी0आर0पी0सी0 के तहत 11,617 लोगों पर कार्रवाई की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: