मधुबनी : केवीएससी कॉलेज में छात्र संघ का संघर्ष लाया रंग, एनसीसी की यूनिट की मिली स्वीकृति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 मई 2024

मधुबनी : केवीएससी कॉलेज में छात्र संघ का संघर्ष लाया रंग, एनसीसी की यूनिट की मिली स्वीकृति

  • छात्र संघ के मांग पर प्रिंसिपल ने किया पहल, मांगे हुई पूरी
  • एनसीसी खुल जाने से रोजगार की अवसर और सेना भर्ती में छात्रों को मिलेगी सहूलियत

Ncc-in-benipatti-college
बेनीपट्टी/मधुबनी, जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के कालीदास विद्यापति साइंस विद्यालय उच्चैठ में अब एनसीसी इकाई खुलेगी। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आलोक कुमार पाठक ने बताया कि विगत कई वर्षों से छात्र संघ एवम् छात्रों द्वारा एनसीसी और कॉमर्स की पढ़ाई की पढ़ाई लाने की मांग की जा रही थी। हमने पहल करतें हुए विभाग को लिखा। जिसके आलोक में विश्वविद्यालय द्वारा 39 बिहार बटालियन यूनिट खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, जो इसी वर्ष जुलाई माह से एनसीसी की शुरुआत कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह बॉर्डर इलाके का कॉलेज है यहां एनसीसी इकाई खुलने से छात्रों को रोजगार में फायदा मिलेगा। उनमें लीडरशिप का विकास होगा और सेना में भी जाने में सहूलियत होगी। एनसीसी की ट्रेनिंग से उनमें कौशल का भी विकास हो सकेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से भी से फिट होंगे। प्राचार्य ने कहा कि  कॉमर्स की पढ़ाई को लेकर भी विश्वविद्यालय को लिखा गया है। जहां कुलपति के तरफ से विभागीय कार्रवाई पूरी कर जल्द कॉमर्स की पढ़ाई शुरुआत होने का आश्वाशन दिया गया है। वही छात्र संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव ने कहा एनसीसी लाने की मांग को लेकर छात्र संघ कई वर्षो से संघर्ष करता आ रहा है, जो आज छात्र संघ की प्रयास और प्रधानाचार्य के पहल पर सफल हुआ। हमारी संघ ने हमेशा ज्वलंत मुद्दों को लेकर कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया है। हालांकि वर्तमान के प्राचार्य द्वारा भी मांगो को त्वरित संज्ञान में लेकर कार्य किया जा रहा है। इधर कॉलेज में एनसीसी यूनिट आने पर छात्र संघ के सतीश कुमार, मो. कमाल, वीरू झा, कन्हैया यादव, दीपक यादव, राजा कुमार, अविनाश कुमार, आरती कुमारी, विशाल कुमार और पंकज कुमार समेत सैकड़ों छात्र छात्राओं ने प्राचार्य और विश्विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: