सीहोर। सिद्धापुर ओटला समिति कस्बा और क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए जीवनदायनी सीवन के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए श्री राठौर का सम्मान किया। इस मौके पर मंच संचालन करते हुए समाजसेवी महिपाल जैन ने बताया कि शहर के बीच से निकली सीवन नदी लंबे समय से उपेक्षा का शिकार हो रही थी। इसके बाद भी सीवन नदी की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। हर साल बारिश के पानी के साथ आने वाली मिट्टी धीरे-धीरे गाद बनकर नदी की गहराई कम होने लगी। उथली होती नदी में जलभराव की मात्रा लगातार कम होती चली जा रही थी, लेकिन इसका ध्यान नहीं गया था। अब वर्तमान परिषद के प्रयास की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। कई लोग जनभागीदारी के साथ सहयोग करने को तैयार है, जिससे आगामी दिनों में सीवन नदी का गहरीकरण के साथ सौंदर्यीकरण हो सकेगा। हमारे द्वारा इस संबंध में लंबे समय से इसके गहरीकरण और सौंदर्यीकरण की मांग की जा रही थी, इसको ध्यान में रखते हुए अभियान शुरू किया गया है। नपाध्यक्ष के साथ ही पार्षद सुदीप व्यास, मांगीलाल मालवीय, प्रदीप बिजोरिया और युवा पत्रकार प्रदीप चावड़ा का भी इस कार्य के लिए सम्मान किया गया। नागरिकों का अभिनंदन करने वालों में के अलावा ओटला समिति सुधीर ठाकुर, कुंदन लाल राय, कैलाश वशिष्ठ, हरिओम वशिष्ठ, कमलेश राय कम्मू, नवीन भावसार, प्रकाश भावसार, दीनदयाल भावसार, ब्रज राय, मनोहर लाल राय, जितेंद्र कौशल, जितेंद्र तोमर, गोपाल खत्री, राजू बोयत, महिपाल जैन, विवेक दुबे, संतोष सोनी, सुनील पाराशर, दीपक पुरोहित, शैलेंद्र भावसार, रघुवीर सोनी अशोक खत्री,अनिल सोलंकी,गोपाल नामदेव, परस जैन, प्रमोद भावसार, गोविंद राठौर आदि शामिल थे।
मंगलवार, 11 जून 2024
सीहोर : समिति ने किया नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर का सम्मान
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें