सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर निशुल्क चिकित्सा शिविर में 145 से मरीजों का निशुल्क जांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जून 2024

सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर निशुल्क चिकित्सा शिविर में 145 से मरीजों का निशुल्क जांच

Free-health-camp-srhore
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देशानुसार निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क रूप से स्वास्थ्य की जांच, भोजन-प्रसादी और शीतल पेयजल आदि की व्यवस्था की जा रही है। इसके अंतर्गत देर शाम को गगन जनसेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया था। समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, जिला संस्कार मंच की ओर से जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, सौभाग्य मिश्रा, भूपेन्द्र शर्मा, बंटी परिहार आदि ने शिविर में शामिल हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमित मोदी और डॉ. गगन नामदेव के अलावा अन्य सहयोगी डॉक्टर और प्रीतम वर्मा आदि शामिल थे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में 145 से मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर बीपी, वैट व शुगर की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया और मरीजों को दवाई का का वितरण किया गया। लगाए गए शिविर में फ्री चैकअप व दवाई वितरण की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर डॉ. मोदी ने कहा कि आगामी दिनों में बरसात के मौसम में संक्रमण सबसे बड़ी समस्या होती है। संक्रमण के कारण ही उल्टी दस्त, वायरल तथा एलर्जी की बीमारियों के फैलने की अधिक आशंका होती है, जिससे बचाव के लिए साफ-सफाई का अनिवार्य रूप से ध्यान रखना चाहिए। वायरल व डायरिया के मरीजों को साफ पानी उबालकर पीना चाहिए। घर में बना हुआ ताजा भोजन करें व बाजार में बिकने वाले चाट, फास्ट फूड व बासी फलों के सेवन से परहेज करना चाहिए। उन्होंने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दूसरे लोगों को भी साझा करने की बात कही। 

कोई टिप्पणी नहीं: