सीहोर। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। नगर पालिका प्रांगण में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छोटे बच्चों से लेकर 15+ तक के बच्चों ने अपना हुनर दिखाकर चित्रकारी की। गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुआ सभी उपस्थित बच्चो को ठंडी पानी की बॉटल, शीतल पेयजल प्रतियोगिता के बीच बीच में प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर शामिल थे। नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरचनाओं के संरक्षण एवं रख-रखाव तथा जल संरक्षण की दिशा में अहम कदम विषय पर निबंध एवं जल है तो कल है विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जा रहा है, जल संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता स्कूल वर्ग एवं कॉलेज वर्ग में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में समस्त पार्षद गण मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र कुमार दीक्षित बच्चों के बीच रहकर उन सभी का उत्साहवर्धन भी किया साथ ही नपाध्यक्ष श्री राठौर ने प्रतियोगिता में उपस्थित नन्हे मुन्ने बच्चों को जल संवर्धन और स्वच्छता के बारे में समझाया कार्यक्रम को आगे गति प्रदान करते हुए प्रतियोगिता में शामिल बच्चो को फर्स्ट सेकंड थर्ड की घोषणा की गई जिसमें ग्रुप ए में 6 से 10 वर्ष की उम्र में प्रथम पुरुस्कार कनक चौधरी, द्वितीय पुरुस्कार तानिया राठौर, तृतीय पुरूस्कार के रूप में अवनी राठौर रही। इसी तरह गु्रप बी में प्रथम पुरुस्कार दर्श राठौर द्वातीय पुरुस्कार अनंत कटारे और तृतीय कनिष्का अखिलेश और अनंत में ग्रुप सी में 15 वर्ष + में प्रथम पुरूस्कार ऋद्धि सेंगर, द्वितीय निधि उदय सिंह एवम तृतीय पुरूस्कार की विजेता रहे हर्ष शाक्य साथ ही सांत्वना पुरुष्कार सभी बच्चों को पानी की बॉटल और जल संवर्धन प्रशस्ति पत्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रदान किए गए। सभी बच्चे चित्रकला प्रतियोगिता और अपना सांत्वना पुरुष्कार पाकर बहुत ही प्रसन्नचित थे। इस कार्यक्रम में नगर पालिका कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
मंगलवार, 11 जून 2024
सीहोर : जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें