सीहोर : महिलाओं ने साड़ी वाकथॉन में हिस्सा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जून 2024

सीहोर : महिलाओं ने साड़ी वाकथॉन में हिस्सा

Sari-walkathon-sehore
सीहोर। भारतीय संस्कृति और मान्यताओं में, साड़ी एक देवी का प्रतीक है, और इसे पहनना किसी भी महिला के लिए वृद्धि और गर्व का प्रतीक है। साड़ी भारत की महिलाओं को हमेशा जड़ों से जुड़ी रहने और अपनी संस्कृति, परंपरा और मूल्यों को महत्व देने में मदद करती है। साड़ी सिफऱ् एक वस्त्र नहीं है; यह भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जो परंपरा, कलात्मकता और कालातीत सुंदरता का प्रतिनिधित्व करती है। यह भारतीय संस्कृति का एक स्थायी और पोषित पहलू है। उक्त विचार महिलाओं ने महेश नवमी पर्व के उपलक्ष्य में अखिल भारत वर्षीय महिला संगठन के आह्वान पर किया गया था। इसके अंतर्गत जिला एवं स्थानीय संगठनों के तत्वाधान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साड़ी वाकथॉन का शुभारंभ शहर के छावनी स्थित माहेश्वरी धर्मशाला से किया गया और इसका समापन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय महिला मंडल और माहेश्वरी जिला महिला मंडल के द्वारा किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रजनी बाहेती ने बताया कि पथ संचालन में साक्षी मंत्री ने सुषमा स्वराज बनकर सभी को आकर्षित किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में एमएलबी स्कूल की प्राचार्य सरिता, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, वरिष्ठ समाजसेवी अरुणा राय, सीहोर जिले के माहेश्वरी समाज के गण मान्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए,  जिला सचिव श्रीमती ज्योति झवर, स्थानीय अध्यक्ष श्रीमती आभा कासट एवं माहेश्वरी महिला मंडल, मारवाड़ी मंडल सोनी समाज एवं अन्य सभी महिलाओं ने ढोल नगाड़े के साथ पथ संचलन किया,

 

शोभा यात्रा के दौरान बड़े बाजार में अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रतिभा झंवर, सुरेश झंवर द्वारा ठंडे पेय के द्वारा स्वागत किया, संयुक्त मंत्री सत्यभामा मंत्री उपस्थित रहे। शोभा यात्रा का समापन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर छावनी पर  हुआ, सभी विशेष अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया एवं इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की, बैनर के अनावरण के बाद श्रीमती गीता सोडाणी, श्रीमती सरोज चाडक, श्रीमती रजनी बाहेती, आभा कासट, श्रीमती ज्योति झवर, जो कि इस वर्ष 60 बसंत पार कर चुकी उन्होंने कार्यक्रम के समापन पर सभी के लिए नाश्ते का आयोजन रखा संभागीय सचिव सत्यभामा मंत्री द्वारा पांच वृक्षों  से उनका सम्मान किया, आज देखा एक साथ साड़ी में नारी कितनी सुंदर लगती है हमे हमारी परंपरा पर गर्व है। कार्यक्रम में श्रीमती शोभा चांडक ने सुहागन महिलाओं को वेणी, कुमकुम और मोली बांधकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष रजनी बाहेती ने सभी  क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष योगेश राठी, जिलाध्यक्ष पंकज झंवर, महिला मंडल अध्यक्ष आभा कासट, हर्षा हुरकट, सतीश बाहेती, अंकित कासट, केशव झंवर, सुनील मंत्री और सभी सदस्यगणों के द्वारा भव्य कार्यक्रम सफल किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: