सीहोर : मांझी समाज ने विधि-विधान से की कुलदेवी की पूजा-अर्चना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जून 2024

सीहोर : मांझी समाज ने विधि-विधान से की कुलदेवी की पूजा-अर्चना

Manjhi-samaj-sehore
सीहोर। सिद्धपुर माझी आदिवासी समाज संघ, मांझी पंचायत सीहोर समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार जेठ महीने में होने वाली सामाजिक कुलदेवी मरी माता के मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मांझी समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश रैकवार ने बताया कि जेठ और आषाढ़ माह में बारिश का मौसम शुरू हो जाता है। अच्छी बारिश की कामना और समाज के लोगों में खुशहाली की कामना को लेकर हम सभी समाज जन मिलकर कुलदेवी मरी माता की पूजा करते है। जहां तक मेरी जानकारी में है पिछली चार पीढ़ियों से हम हमारी कुलदेवी की पूजा-अर्चना करते आ रहे है। इससे पहले भी यह पूजा होती आ रही है। चाणक्यपुरी में स्थिति कुल देवी के मंदिर में मांझी समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश रायकवार और मुख्य संरक्षक मनोहर लाल बाबा, संरक्षक रामदयाल नाविक कार्यकारिणी पदाधिकारी के सभी सदस्य पूजन और महाआरती में सम्मिलित हुए। इस दौरान गेंदालाल रैकवार, मधु रैकवार, योगेश रैकवार, सचिव संतोष रैकवार, विजय रैकवार, मनोज बाथम, अनिल, राजेश रैकवार, राधे श्याम रैकवार, शिवम मांझी, अशोक मांझी, अनिल केवट, राहुल रैकवार, विनोद रैकवार, पवन रैकवार, हेमराज रैकवार, अमन रैकवार, पप्पू रैकवार, भैया लाल, राजू, आकाश मांझी, संतोष रैकवार, विक्की रैकवार, विशाल रैकवार, कमल नाविक, राम बाथम, अमित रैकवार, विजय रैकवार, अजय रैकवार, शंकर लाल रैकवार, मनोज बाथम, हेमंत, राजू, अजय रैकवार, आकाश, संतोष रैकवार, रूपेश रैकवार, गोविंद रैकवार, प्रकाश, राजेश रैकवार सहित काफी संख्या में बुजुर्ग और युवा साथी महा आरती में सम्मिलित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: