- जमीन के लिए धबोटी में पेड़ पर बैठा किसान ग्रामीणों ने समझाकर जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट भेजा

सीहोर। भूखा प्यास किसान मंगलवार को घंटों तक पेड़ पर बैठा रहा। हैरान परेशान किसान ने अनौखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने बमुश्किल पेड़ पर बैठे किसान को समझा बुझाकर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई के लिए सीहेार भेजा। किसान की कब्जे वाली भूमि पर सीहेार के दंबग एडवोकेट ने जबरन कब्जा कर लिया है। किसान लम्बे समय से कृषि भूमि पर कब्जा दर्ज करने की मांग कर रहा है लेकिन राजस्व विभाग किसान की मांग को पूरा नहीं कर रहा है। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम धबोटी के किसान बाबूलाल पुत्र सुंदर लाल प्रजापति ने बताया की ग्राम धबोटी तह. सीहोर की भूमि खसरा नम्बर 63 रकबा 6.70 हेक्टेयर में से 0.809 हेक्टेयर 2 एकड कृषि भूमि पर कब्जा कर उसका परिवार 1980 से लगातार कृषि कार्य कर रहा था। इस भूमि पर काबिज होकर भूमि हीन की श्रेणी में राजस्व विभाग में नाम दर्ज था परिवार के द्वारा राजस्व शुल्क भी जमा किया जा रहा था लेकिन वर्ष 2018 में पिता सुंदर लाल की मृत्यु के बाद तत्कालीन पटवारी ने सीहेार के एडवोकेट से सांठगांठ कर कब्जेदार किसान का नाम कटवा दिया। इस भूमि पर अब एडवोकेट ने कब्जा कर लिया है और अवैधानिक रूप से टीनशेड सहित टय़ूवेल खनन भी करा लिया है। जबकी हकदार गरीब किसान दर दर की ठोकरे खा रहा है। पीडि़त किसान ने कई बार तहसील कार्यालय में आवेदन दिया है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। किसान बाबूलाल ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने और कृषि भूमि पर कब्जा दर्ज कर जुर्माना नोटिस कर एडवोकेट का कब्जा हटवाकर कृषि भूमि दिलाए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें