- दो दर्जन अधिक समाजजनों ने किया रक्तदान

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के छावनी स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस महेश नवमी महोत्सव का पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ दो दर्जन से अधिक समाजजनों ने रक्तदान कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भगवान शिव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। रक्तदान शिविर का आयोजन माहेश्वरी समाज के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस मौके पर यहां पर उपस्थित समाजजनों ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ का स्वागत सम्मान किया। महोत्सव के अंतर्गत अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक की भूमिका डॉ. गौरव ताम्रकार थे। अतिथियों का स्वागत नगर सभा के अध्यक्ष योगेश राठी, महिला मंडल अध्यक्ष आभा कासट, पंकज झंवर, रजनी बाहेती ने किया। आभार महेश हुरकट ने माना। कार्यक्रम का संचालन सुरेश साबू ने किया। रक्तदान शिविर के दौरान निमिश चांडक, आभा कासट, पंकज झंवर, पंकज तोशनीवाल, सरांश साबू, साकेत कासट, सुमीत झंवर, अभिषेक कासट, गोविंद चांडक, पार्थ साबू, राकेश बांगड, नटवर सोडानी, रजनी बाहेती, दीप्ति पारवाल, आदित्य मूंदडा, मनोज झंवर, अमोल सरडा, नंदनी शास्त्री, ब्रज सोनी, रितेश अग्रवाल, अनुज नामदेव आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें