सीहोर : राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ राष्ट्रीय बैठक सीहोर में हर्षोल्लास से संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जून 2024

सीहोर : राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ राष्ट्रीय बैठक सीहोर में हर्षोल्लास से संपन्न

  • राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ का महाकुंभ, देश भर से आए पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष राकेश राय के द्वारा कराए गए सफल आयोजन की तारीफ की

Kalturi-ekta-sehore
सीहोर। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, रूढि़वादी परंपरा के विरोध, भगवान श्री सहस्त्रार्जुन मंदिर निर्माण एवं प्रचार प्रसार पर हुआ मंथन सीहोर। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय बैठक 9 जून को सीहोर के क्रिसेंट होटल में संपन्न हुई। राष्ट्रीय संयोजिका डा. अर्चना जायसवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज संपूर्ण भारत नहीं विदेश में भी राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ परिवार के रूप में कार्य कर रहा है हम सभी मिलकर समाज एकीकरण एवं महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं पूरे भारतवर्ष में भगवान श्री सहस्त्रार्जुन के मंदिर निर्माण कार्य एवं प्रचार प्रसार, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित अनेक पुरानी रूढि़वादिता के खिलाफ मंथन किया गया। साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया। इस अवसर नेपाल, भारत के लगभग 15प्रदेश से समाजजन उपस्थित हुए। सह संयोजक एवं मध्य प्रदेश राष्ट्रीय कल्चर एकता महासंघ के अध्यक्ष राकेश राय की मेजबानी  एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था और स्वादिष्ट भोजन की सभी समाज जनों ने जमकर प्रशंसा की।


राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष किशोर राय के नेतृत्व में किसेन्ट रिसोर्ट में भव्य आयोजन हुआ, जिसमें महासंघ के विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए तथा उन्हें मूर्तरूप देने हेतु संयोजिका श्री जायसवाल को निर्देशित करने के लिए कहा गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलचुरि वार्ता के राजेश राय ने बताया कि एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की बैठक में मंथन पश्चात संक्षिप्त कुछ विचार समाज के उत्थान एवं शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करना, जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना, बहू एवं बेटियों के बीच के अन्तर को समाप्त करना, अनेक संगठनों के माध्यम से कार्य करे किन्तु उन सब का एक संगठन होना चाहिए, संगठित होकर कार्य करने से ही समाज का विकास होगा, राष्ट्रीय सामूहिक आर्थिक योजना का गठन किया जाना, हर संगठनों को आपस में मिलकर समाज मिलन एवं कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम करते रहना, जिससे कि दिलों की दूरियां कम हो सके, हर क्षेत्र के विशिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता का उनकी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए सार्वजनिक, सामाजिक मंचों पर सम्मान करना एवं उनके विचारों को समाज जन तक पहुंचाना, कलचूरी साहित्य का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना, समाज के हर घर में भगवान सहस्रबाहु की मूर्ति का होना एवं उसकी पूजा अर्चना करना, कलचूरी कलार शब्द का अधिकतम उपयोग कर अपनी एकता का परिचय देना, मंदिर धर्मशाला, होस्टल, पुस्तकालय, के निर्माण हेतु सतत प्रयास कर समाज में जागृति लाना, एक-दूसरे संगठनों के विचारों का आदान-प्रदान होना चाहिए तथा समाज सेवा को सर्वोपरि स्थान देना चाहिए, साथ ही समाज के लोगों में जागृति लाना कि वे समाज के लिए कार्य कर रहे समाजसेवियों का हौंसला बढाए, राजनैतिक रूप से केन्द्रीय स्तर पर मजबूती बनानी चाहिए, दिल्ली में कलचूरी महाकुंभ का आयोजन देश एवं प्रदेश के मिडियाकर्मियों की उपस्थिति में अधिकतम कवरेज के साथ प्रचारित-प्रसारित करना, आदि अनेक प्रकार के विचार विशिष्ट अतिथियों द्वारा व्यक्त किए गए।


आयोजन की मुख्य अतिथि भोपाल प्रथम नागरिक महपौर श्रीमती मालती राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि जहां भी समाज को मेरी आवश्यकता रहेगी मैं सदैव उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगी भगवान राज राजेश्वर का भव्य मंदिर निर्माण महेश्वर में बने इसलिए हम सभी मिलकर कार्य योजना बनाकर कार्य करेंगे नेपाल से राजेंद्र प्रसाद गुप्ता सिलीगुड़ी से विपिन बिहारी गुप्ता राजस्थान से शिवचरण हांडा, मध्य प्रदेश के जय नारायण चौकसे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज चौकसे राजस्थान से विकास मेवाडा, हरिश्चंद्र कलाल, उत्तर प्रदेश से टीएन जायसवाल, बिहार से श्रीमती गुप्ता जी दिल्ली के राजीव वेद प्रकाश जायसवाल गुजरात के नरेश कुमार जायसवाल साउथ से अरुण नाडर सहित महाराष्ट्र से विश्वनाथ तलवार कंचन जायसवाल श्रीमती आरती गुप्ता सहित देश के कोने-कोने से आए समस्त समाज स्वजातीय बंधुओ ने एक स्वर में राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के आयोजन की प्रशंसा करते हुए दिए गए एजेंडे के अनुसार कार्य करने की बात कही कार्यक्रम का सफल संचालन किशोर राय अंकेश राय श्रीमती रागिनी जायसवाल ने किया आभार मध्य प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय ने माना इस अवसर पर समाज के सर्वश्रेष्ठ समाचार पत्र कलचुरी वार्ता के प्रधान संपादक राजेश राय का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही समाज की अनेक विभूतियों को भी सम्मानित किया गया। इस विचार संगोष्ठी को मुख्यरूप से शिवचरण हाड़ा जयपुर, विपिन बिहारी गुप्ता सिलीगुड़ी, राजेन्द्र प्रसाद नेपाल, राजीव गुप्ता दिल्ली, अरूण नाड़ार दक्षिण भारत, नरेश कुमार जायसवाल अहमदाबाद, वृन्दावन सरल सागर, जयनारायण चौकसे भोपाल, टीएन जायसवाल प्रयागराज, विश्वनाथ कलवार मुंबई, शंकरलाल राय भोपाल, हरिशचन्द कलाल बासवाड़ा, राजाराम शिवहरे जी भोपाल, सुनील छत्तीसगढ़, विष्णु जायसवाल झांसी, पंकज चौकसे गोटेगांव, राजेश राय पिपरीया, विकास मेवाड़ा  कोटा राजस्थान, नरेन्द्र धुवारे बालाघाट, मालती राय महापौर भोपाल,  राकेश राय, मनीषा राय महिला प्रदेश अध्यक्ष राकए महा., कल्पना आईडी राय भोपाल, डाली मालवीय, राजकुमारी चौकसे भोपाल, सीमा शिवहरे, अर्चना जायसवाल संयोजिका आदि अनेक विशिष्ट अतिथियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए, अनेक माताओ एवं भाईयों ने काव्य पाठ की भी प्रस्तुती दी। किशोर राय कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: