नर्मदा का जल सीहोर आने की राह आसान सीहोर विधायक सुदेश राय की पहल सार्थक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 30 जुलाई 2024

नर्मदा का जल सीहोर आने की राह आसान सीहोर विधायक सुदेश राय की पहल सार्थक

  • सीहोर विधानसभा क्षेत्रवासियों की पेयजल और सिंचाई की समस्या होगी हल

Narmada-sehore
सीहोर। नर्मदा का जल सीहोर आने की राह आसान हो गई है। इस योजना के तहत सीहोर विधानसभा क्षेत्रवासियों को पेयजल और सिंचाई का लाभ मिलेगा। इसको लेकर सीहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदेश राय को योजना के बारे में जानकारी देते हुए पीएचई के अधिकारी प्रवीण सक्सेना ने बताया कि आष्टा राजीपुरा समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत कुल 721 ग्राम शामिल है। जिसके अंतर्गत सीहोर विधानसभा, आष्टा, इछावर के मस्त ग्राम सम्मिलित किए गए है। इस योजना के जिन ग्रामों में पूर्व के जल प्रदाय योजना निर्मित है, उन ग्रामों में वाटर दिया जाएगा तथा शेष ग्रामों में जल प्रदाय योजना का संपूर्ण कार्य कराया जावेगा। योजना का जल स्त्रोत नर्मदा नदी है। इस योजना को सीहोर सहित अन्य क्षेत्र में लाने के लिए विधायक श्री राय का प्रयास सार्थक रहा है।

 

शुरुआती दौर में सीहोर विधानसभा क्षेत्र को नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना में शामिल नहीं किया गया था। पूर्व में विधानसभा सत्र के दौरान विधायक श्री राय ने इस परियोजना को लेकर सवाल पूछा था। जिसमें बताया गया था कि सीहोर नगर को इस परियोजना में शामिल नहीं किया गया है। विधायक सुदेश राय ने विधानसभा में पूछा कि नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना की प्रगति क्या है। उक्त योजना के भूमिपूजन के बाद प्रथम फेस में किन किन कार्यों के लिए कितनी राशि स्वीकृत की गई है। तथा स्वीकृत राशि से क्या-क्या कार्य प्रस्तावित हैं। इनमें से कितने कार्य पूर्ण हो गए हैं और कितने कार्य तो कब तक पूर्ण हो जाएंगे? सीहोर विधानसभा क्षेत्र को उक्त योजना का लाभ कब से मिलना शुरु होगा। इसके पश्चात इस योजना का लाभ सीहोर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिलने की राह आसान हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: