सीहोर : पहाड़ी की मिट्टी पर कार रेस प्रतियोगिता का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 30 जुलाई 2024

सीहोर : पहाड़ी की मिट्टी पर कार रेस प्रतियोगिता का आयोजन

  • राईडरो ने खतरनाक स्टंट करते हुए अपनी बेहतरीन कार ड्राइविंग कला का किया प्रदर्शन  

Car-race-sehore
सीहोर। राईडरो ने ऊबड़ खबड़ चिकनी मिट्टी के पहाड़ी रास्ते पर खतरनाक स्टंट करते हुए अपनी बेहतरीन कार ड्राइविंग कला का प्रदर्शन किया।  सागर चौपाल चौराहे से आगे शनि मंदिर पहाड़ी पर विधायक मड कार रेस का रोमांचक बेहतरीन मुकाबला आयोजित किया गया। विधायक सुदेश राय के मुख्य अतिथिय में मिट्टी पर कार रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय और रोमांचक मड कार रेस के आयोजन पूर्व पार्षद साजिद शाह के द्वारा हरि झंडी दिखाकर मिट्टी में कार रेस का शुभारंभ किया गया। मड कार रेस में 60 से अधिक रायडरों ने अपनी कारों के साथ हिस्सा लिया । रेस को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे तो इधर कार रेस में भोपाल सीहोर इंदौर उज्जैन रायसेन होशंगाबाद  सिकंदराबाद सहित कई शहरो से पहुंचे राइडरो ने बेहतरीन कार  ड्राइविंग कला का प्रदर्शन करते हुए हजारों दर्शकों को रोमांचित कर दिया।


डीजल और पेट्रोल गाडियां की कैटेगरी में हुई मड कार रेस के संरक्षक समाज सेवी अखिलेश राय और मड कार रेस के आयोजक पूर्व पार्षद साजिद शाह और टीम लीडर दाऊद खान, मुन्ना लाल,  फैज़ पठान, दानिश कुरैशी, नावेद मेकेनिक, हसीन अली, शाहरे शाह ने हजारों दर्शकों के साथ रायटरों का उत्साहवर्धन किया।डीजल कैटेगरी में पहले नंबर पर सलमान कबाड़खाना दूसरे पर अशहर भाई और तीसरे नंबर पर बिलाल भाई रहे। इसी तरह पेट्रोल केटेगरी में पहले नंबर पर अनस शाह  दूसरे नंबर पर  कैफ शमीम और तीसरे नंबर पर साहिब रहे। मड कार रेस के संरक्षक समाज सेवी अखिलेश राय और विधायक सुदेश राय के मुख्य अतिथि में आयोजन पूर्व पार्षद साजिद शाह और भोपाल से पहुंचे विशिष्ट मेहमानों के द्वारा डीजल और पेट्रोल केटी गिरी के फर्स्ट विनर को नगद 71000 दूसरे स्थान पर रहने वाले विनर को 31000 और तीसरे स्थान पर रहने वाले विनर को 21000 रुपए की नगद राशि और शील्ड कप प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। मड कार रेस प्रतियोगिता में सलीम खान,मनोज शर्मा, राजेंद्र वर्मा, अनवर शाह, सुरेश कुमार, राधेश्याम,  धर्मेंद्र, हाफिज खान, सुलेमान सईद अहमद हसन सहित ग्रामीणजनो ओर शहर वासियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: