सीहोर : उप वनमंडल अधिकारी को मिला वनमंत्री के दफ्तर का बड़ा प्रभार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 जुलाई 2024

सीहोर : उप वनमंडल अधिकारी को मिला वनमंत्री के दफ्तर का बड़ा प्रभार

  • कलेक्टर एसपी का वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण संघ ने व्यक्त किया आभार 

Sehore-forest-posting
सीहोर। वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण संघ के पदाधिकारियों द्वारा वनमंत्री कार्यालय प्रभारी एवं सहायक वन संरक्षक उपवनमण्डलाधिकारी उत्पादन सीहोर वनमण्डल राजेश शर्मा को भोपाल पहुंचकर वनमंत्री रामनिवास रावत के नाम मांग पत्र दिया गया। वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण संघ जिलाध्यक्ष चेतन आर्य के नेतृत्व में पदाधिकारियों के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर उपवनमण्डलाधिकारी राजेश शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंटकर खुशी व्यक्त करते हुए संघ की समस्त मांगे पूरी कराने का अनुरोध किया गया।


वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण संघ जिलाध्यक्ष श्री आर्य ने सीहोर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह और जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भिलाई वन परिक्षेत्र लाडकुई में वनरक्षक आशीष श्रीवास्तव 11 जुलाई गुरूवार को वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने की कार्यंवाही करने के लिए पहुंचे थे इस दौरान आरोपियों के द्वारा करंट लगाकर जान से मारने की कोशिश की थी इसी प्रकार वन परिक्षेत्र वीरपुर की बीट सेवनिया परिहार में भी वन कर्मियों पर अपराधियों के द्वारा तीरों से हमला किया गया था। दोनों घटनाओं के आरोपियों को कलेक्टर एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी भेरूंदा और बिलकिसगंज के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग उप सचिव म.प्र. शासन किशोर कुमारे कन्याल के द्वारा जारी किए गए पत्रानुसार सहायक वन संरक्षक वर्तमान में उपवनमण्डलाधिकारी (उत्पादन) सीहोर वनमण्डल राजेश शर्मा को अतिरिक्त रूप से वनमंत्री मध्यप्रदेश शासन के कार्यालय का प्रभार भी सौपा गया है जिस के चलते वनकर्मियों में खुशी का माहौल बना हुआ है संघ पदाधिकारी दीपक बेदी, भूपेंद्र सिंह दुगेरिया, विकास कलोसिया, जयकुमार सक्सेना, शोएब खान सहित अन्य वनकर्मचारी गण ने अन्य मांगे पूरी करने की अपील शासन से की है।

कोई टिप्पणी नहीं: