- सीहोर से उज्जैन तक करीब 160 किलोमीटर की पदयात्रा
रविवार को दोपहर में पूजा के साथ शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर से यात्रा आरंभ होगी। यह यात्रा सीवन नदी, पार्वती के जल के अलावा मार्ग में आने वाले सभी के जल से भगवान महाकाल के अभिषेक के साथ उज्जैन में संपन्न होगी। यह यात्रा भगवान गणेश मंदिर, जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ कोठरी, आष्टा, जावर, देवास से होते हुए उज्जैन पहुंच जाएगी। महाकाल मंदिर में ध्जवारोहण, सहस्त्रधारा महारूद्राभिषेक, महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण होगा। पदयात्रा का आयोजन युवा समाजसेवी आशीष गेहलोत, करणी सेना परिवार के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर सहित अन्य के द्वारा की जाएगी। सात दिवसीय पदयात्रा का उद्देश्य जनकल्याण की भावना, क्षेत्र में समृद्धि, खुशहाली रहे और अच्छी बारिश के अलावा नवीन फसल की अच्छी कामना को लेकर की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री गेहलोत ने बताया कि जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर और प्रसिद्ध गणेश मंदिर देश के श्रद्धालुओं में प्रसिद्ध है, इसलिए इन मंदिरों से पदयात्रा का श्रीगणेश किया जा रहा है। रविवार को गणेश मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना और अभिषेक के साथ यात्रा करीब 160 किलोमीटर पदयात्रा करेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें