सीहोर : आज किया जाएगा महाकाल सेवा संकल्प पदयात्रा का श्रीगणेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 जुलाई 2024

सीहोर : आज किया जाएगा महाकाल सेवा संकल्प पदयात्रा का श्रीगणेश

  • सीहोर से उज्जैन तक करीब 160 किलोमीटर की पदयात्रा

Sehore-mahakal-yatra
सीहोर। क्षेत्र में अच्छी बारिश और जनकल्याण की मंगल कामना और खुशहाली को लेकर महाकाल सेवा संकल्प समिति और करणी सेना परिवार के तत्वाधान में पदयात्रा रविवार दोपहर दो बजे प्राचीन गणेश मंदिर से पूर्ण विधि-विधान से महाकाल उज्जैन प्रारंभ होगी। करीब 160 किलोमीटर से अधिक पदयात्रा की जाएगी। रात्रि सात बजे पदयात्रा जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचेगी, इसके बाद यात्रा कोठरी  जाएगी। यात्रा शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर से आरंभ होगी जो शुगर फैक्ट्री माता मंदिर, त्यागी बाबा आश्रम, पंचमुखी हनुमान मंदिर, कालका मंदिर पान चौराहा, छावनी स्थित सब्जी मंडी श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर, पिपलेश्वर महादेव मंदिर, मनकामेश्वर महादेव मंदिर, गंगेश्वर महादेव मंदिर नदी चौराहा, कुबेरेश्वर महादेव मंदि, जताखेड़ा, अमलाहा और कोठरी के पश्चात देवास में माता  तुलजा भवानी के दर्शन आदि होते हुए उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचेगी। यात्रा में बड़ी संख्या में शहर सहित आस-पास के शिव भक्त शामिल होंगे।


रविवार को दोपहर में पूजा के साथ शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर से यात्रा आरंभ होगी। यह यात्रा सीवन नदी, पार्वती के जल के अलावा मार्ग में आने वाले सभी के जल से भगवान महाकाल के अभिषेक के साथ उज्जैन में संपन्न होगी। यह यात्रा भगवान गणेश मंदिर, जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ कोठरी, आष्टा, जावर, देवास से होते हुए उज्जैन पहुंच जाएगी। महाकाल मंदिर में ध्जवारोहण, सहस्त्रधारा महारूद्राभिषेक, महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण होगा। पदयात्रा का आयोजन युवा समाजसेवी आशीष गेहलोत, करणी सेना परिवार के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर सहित अन्य के द्वारा की जाएगी। सात दिवसीय पदयात्रा का उद्देश्य जनकल्याण की भावना, क्षेत्र में समृद्धि, खुशहाली रहे और अच्छी बारिश के अलावा नवीन फसल की अच्छी कामना को लेकर की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री गेहलोत ने बताया कि जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर और प्रसिद्ध गणेश मंदिर देश के श्रद्धालुओं में प्रसिद्ध है, इसलिए इन मंदिरों से पदयात्रा का श्रीगणेश किया जा रहा है। रविवार को गणेश मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना और अभिषेक के साथ यात्रा करीब 160 किलोमीटर पदयात्रा करेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से यात्रा में शामिल होने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: