- देश और समाज के लिए समर्पित नौजवान तैयार करना हमारी जिम्मेदारी : डॉ. गदिया
उन्होंने कहा कि इस कालखण्ड में सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्य यदि कोई है तो वह है युवा पीढ़ी के बीच काम करना, उसको अच्छे से पढ़ाना-लिखाना, प्रशिक्षण देना, सामाजिक एवं राष्ट्रीय विषयों की पूर्ण प्रमाणिक जानकारी देना और उनमें सामाजिक व राष्ट्रीय चेतना जागृत करना। उनको इस देश की कला-संस्कृति, संस्कार एवं महापुरुषों के साथ जोड़ना और उनके प्रति गौरव का भाव पैदा करना। उनमें हर परिस्थिति में देश एवं समाज के हित में कुछ करते रहने का जज्बा पैदा करना। उन्होंने प्राचीन से लेकर अर्वाचीन परिस्थितियों पर गहन प्रकाश डाला। बांग्लादेश मामले पर कहा कि भारतीयों को इससे सबक लेना चाहिए। अल्पसंख्यकों को शिक्षित और प्रशिक्षित कर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ना चाहिए। यह काम शिक्षक बखूबी कर सकता है। इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने अपने विचारों और समर्पण नामक एक कविता के माध्यम से देश के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। साथ ही कहा कि स्वयं को जीतना सीखो। निराशा, दुख और क्रोध को आज पराजित करना होगा। नए भारत की नई आजादी तभी हमें महसूस होगी। इससे पूर्व इंस्टीट्यूशंस परिसर में चेयरमैन डॉ. गदिया और निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया। गौरी, मणि, खुशी ओझा, खुशी, साक्षी, हर्षिता, प्राची एंड ग्रुप, मानसी एंड ग्रुप, ऋषभ एंड मुकुल ग्रुप, काजल एंड ग्रुप, लक्ष्य एंड मनीष ग्रुप आदि विद्यार्थियों ने देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मंच संचालन शिखा और श्रेया ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें