विचार : आज़ादी से जुडा एक छोटा-मोटा और हल्का-फुल्का संस्मरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 अगस्त 2024

विचार : आज़ादी से जुडा एक छोटा-मोटा और हल्का-फुल्का संस्मरण

azadi-india-ka
आज 15 अगस्त 2024  है और देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। जगह-जगह तिरंगे फहराए जायेंगे, समारोह होंगे और भाषण-अभिभाषण होंगे। देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो, मेलजोल और भाईचारे की भावनाएं संपुष्ट हों, गरीबी का उन्मूलन हो तथा वर्गहीन समाज की परिकल्पना साकार हो, यही कामना है। सभी मित्रों को इस शुभ-दिन की बधाई।


यहाँ पर आज़ादी से जुडा एक छोटा-मोटा और हल्का-फुल्का संस्मरण याद आ रहा है। बात श्रीनगर/कश्मीर की है और लगभग पचास साल पुरानी है। द्वारिकानाथ नाम के एक सज्जन बदामीबाग स्थित सेना के कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्य करते थे। सीधे-सादे व्यक्ति थे। समय पर ऑफिस जाना और समय पर घर लौटना।


उस दिन पंद्रह अगस्त का दिन था। देश की आज़ादी का दिन ! द्वारिकानाथ को घर लौटने में काफी देर हो गयी। मां-बाप चिंतित और परेशान।---रात के बारह भी बज गए मगर द्वारिकानाथ का कोई अतापता नहीं। माँ दरवाज़े पर बैठकर बेटे का बेचैनी से इंतज़ार करने लगी। तभी द्वारिकानाथ ने घर में प्रवेश किया। उसके पैर डगमगा रहे थे और चाल भी कुछ बहकी-बहकी-सी थी।माँ बेटे की यह हालत देखकर घबरा गयी और उसने पति को आवाज़ दी:" देखना जी, यह द्वारिका को क्या हो गया है?


पिता ने बेटे को देखा। सचमुच, द्वारिका के पैर डगमगा रहे थे और बहकी-बहकी बातें कर रहा था।मुंह से कुछ गंध भी आ रही थी।तभी पिता ने टोका :"द्वारके ! यह क्या ?"

"ह-ह आज़ादी, आज़ादी!!" द्वारिकानाथ के मुंह से सहसा निकल पड़ा।

माँ-बाप एक दूसरे का मुंह ताकने लगे।


डॉ० शिबन कृष्ण रैणा

कोई टिप्पणी नहीं: