ज्ञापन देने आए किसानों ने हमारे मकान एवं भूमि की राशि 20 राशि घटा दी गई है भूमि व मकान का 2018 की गाइडलाइन मे प्लस 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज को जोड कर दिया जावे पिछले छह वर्षो में महगाई दो गुनी हो गई है जिसस हमें नये आवास बनाने में कठिनाई होगी। हमारे गाँव की आबादी के 12 मकान के नोटिस प्राप्त होने के पश्चात भी इन मकानो को आबादी मे नही जोडे जाने तथा इनका नही किया जा रहा है, मकानो को पूरक सूची में जोडा जाए। ज्ञापन देने वालों में जोधाराम गुर्जर ब्रजराज गुर्जर ब्रजमोहन गुर्जर गब्बर गुर्जर आजाद सिंह गुर्जर कासीराम आजाद गुर्जर मेहरबान सिंह गुर्जर इंदर सिंह गुर्जर आदि शामिल थे।
सीहोर। सीहोर-राजगढ़ जिलों की बीच बहने वाली पार्वती नदी की रेसाई परियोजना के तहत बन रहे बांध का काम पूर्ण होने की कगार पर है, लेकिन अनेक ग्रामवासियों की समस्याओं का निदान नही हो रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं के निदान को लेकर स्वयं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बड़ी संख्या में किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर प्रवीण सिंह से भेंट कर ज्ञापन सौंपा है जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। ग्रामीणों ने अपनी जमीन आवास यहां पर वर्षों से रहते हुए आ रहे थे, बांध के लिए प्रदान किया है, लेकिन लंबे समय से इनको मुआवजा नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें