सीहोर : नगर पालिका परिषद का साधारण सम्मेलन का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

सीहोर : नगर पालिका परिषद का साधारण सम्मेलन का आयोजन

  • तीन दर्जन से अधिक विषय पर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने चर्चा की

Sehore-municiple-meeting
सीहोर। नगर पालिका परिषद का साधारण सम्मेलन शुक्रवार को सभाकक्ष में रखा गया। सम्मेलन में कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पास किए गए। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर के सभी वार्डों में तेजी से विकास कार्य सहित अन्य विषय पर चर्चा की गई। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित के अलावा समस्त पार्षद और अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।


जनसंख्या बढ़ती जा रही है, नगर पालिका के पास आय के स्त्रोत सीमिति है। शहर के चहुंमुखी विकास को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने अपने कार्यकाल में आने वाले भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजना बना रहे हैं। जिससे शहर का विकास किसी महानगर की तर्ज पर विकसित होगा। शनिवार को नगर पालिका के सभा कक्ष में परिषद साधारण सम्मेलन में तीन दर्जन से अधिक विषय  पर चर्चा हुई जिसमें सीमए मानिट परिसर में 500 सीटर आडिटोरियम हाल निर्माण पुनरीक्षित प्राक्कलन कुल 463 लाख की पीआईसी प्रस्ताव की पुष्टि एवं स्वीकृति पर विचार, वार्ड क्रमांक 32 में स्वामी नारायण मंदिर के आगे आंतरिक गलिया वीटी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति,   सीवन नदी गहरीकरण, फुटा तालाब व घाटों की मरम्मत कार्य के संबंध में डीपीआर बनाए जाने पर विचार, नगर के विभिन्न पार्कों के विकास एवं रखरखाव कार्य के संबंध में विचार, सीटू नाला सौंदर्यीकरण के संबंध में विपचार, वहीं नगर के विभिन्न विकास कार्यों हेतु राशि 45 करोड़ की प्रदान करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे गए के संबंध में पीआईसी प्रस्ताव क्रमांक पर चर्चा आदि के विषय पर चर्चा की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं: