- तीन दर्जन से अधिक विषय पर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने चर्चा की
जनसंख्या बढ़ती जा रही है, नगर पालिका के पास आय के स्त्रोत सीमिति है। शहर के चहुंमुखी विकास को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने अपने कार्यकाल में आने वाले भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजना बना रहे हैं। जिससे शहर का विकास किसी महानगर की तर्ज पर विकसित होगा। शनिवार को नगर पालिका के सभा कक्ष में परिषद साधारण सम्मेलन में तीन दर्जन से अधिक विषय पर चर्चा हुई जिसमें सीमए मानिट परिसर में 500 सीटर आडिटोरियम हाल निर्माण पुनरीक्षित प्राक्कलन कुल 463 लाख की पीआईसी प्रस्ताव की पुष्टि एवं स्वीकृति पर विचार, वार्ड क्रमांक 32 में स्वामी नारायण मंदिर के आगे आंतरिक गलिया वीटी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति, सीवन नदी गहरीकरण, फुटा तालाब व घाटों की मरम्मत कार्य के संबंध में डीपीआर बनाए जाने पर विचार, नगर के विभिन्न पार्कों के विकास एवं रखरखाव कार्य के संबंध में विचार, सीटू नाला सौंदर्यीकरण के संबंध में विपचार, वहीं नगर के विभिन्न विकास कार्यों हेतु राशि 45 करोड़ की प्रदान करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे गए के संबंध में पीआईसी प्रस्ताव क्रमांक पर चर्चा आदि के विषय पर चर्चा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें