सीहोर : शिव पुराण कथा में पहुंचे कथा व्यास पंडित राघव मिश्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

सीहोर : शिव पुराण कथा में पहुंचे कथा व्यास पंडित राघव मिश्रा

  • श्रद्धा विश्वास के बल पर ही मनुष्य भगवान को प्राप्त कर लेता है : पंडित राघव मिश्रा

Raghav-mishra-srhore
सीहोर। भगवान के भजन मात्र से तमाम कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। भाव से किए गए भजन से प्राणी के पाप, ताप, संताप समाप्त हो जाते हैं। इसलिए हमें भगवान की कथा प्रेम पूर्वक सुन उसे ह्रदयंगम करना चाहिए। श्रद्धा विश्वास के बल पर ही मनुष्य भगवान को प्राप्त कर लेता है। उक्त विचार जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम अल्हादाखेड़ी के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में जारी सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के दौरान आशीर्वाद लेने पहुंचे कथा व्यास पंडित राघव मिश्रा ने कहे। इस मौके पर उन्होंने अपनी मधुर वाणी से भगवान शिव के भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं व्यास पीठ का आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर यजमान चंदन सिंह आदि ने पंडित श्री मिश्रा का सम्मान किया।


संगीतमय शिव पुराण कथा में कथा व्यास पंडित राहुल कृष्ण आचार्य ने शिव महापुराण श्रवण करने का महत्व बताते हुए कहा कि शिव पुराण का पाठ करने से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। नि:संतान लोगों को संतान की प्राप्ति हो जाती है। वैवाहिक जीवन से संबंधित समस्याएं आ रही हैं तो वह समस्याएं दूर हो जाती है। व्यक्ति के सभी प्रकार के कष्ट व पाप नष्ट हो जाते हैं। जीवन के अंत में उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। शिवपुराण कथा में भगवान भोले के विविध रूपों, अवतारों व ज्योतिर्लिंगो का महत्व बताया गया है। शिव को पंचदेवों में प्रधान अनादि सिद्ध परमेश्वर माना गया है। उन्होंने बारह ज्योतिर्लिंगो का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान शिवजी जहां-जहां स्वयं प्रगट हुए उन्हीं 12 स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को पवित्र ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है। इन ज्योतिर्लिंगों के न सिर्फ दर्शन करने पर शिव भक्त को विशेष फल की प्राप्ति होती है। इनका महज प्रतिदिन नाम लेने मात्र से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं। इसी के साथ ही उन्होंने भगवान शिव को प्रिय रुद्राक्ष का महत्व बताया। 

कोई टिप्पणी नहीं: