जमशेदपुर (रजनीश के झा)। आज 29 सितम्बर को "वर्ल्ड हार्ट डे" (विश्व दिल दिवस) के अवसर पर जमशेदपुर संयुक्त रोटरी क्लब के तत्वावधान में बिष्टुपुर मेन रोड पोस्टल पार्क से वोल्टास बिल्डिंग तक पैदल मार्च किया गया. बड़ी संख्या में रोटरी क्लब के महिला-पुरुष सदस्य लाल टी-शर्ट पहने स्वस्थ दिल का संदेश देते बैनर पोस्टर के साथ पोस्टल पार्क से वोल्टास और फिर पैदल मार्च करते हुए वापस बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस तक लोगों को स्वस्थ दिल व स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने का आह्वान किया. रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के तहत जमशेदपुर जोन 3/4 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस "वाकथन" को सफल बनाने में सभी क्लबों के तमाम सदस्यों के साथ रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन की कुसुम ठाकुर, कल्पना भवनाथ,एकता सतीजा, अनन्ना दत्ता,नीलम जायसवाल,नानक सिंह सग्गू, डा. के. के. लाल, रंजीत सिंह टॉक,फजल, ममता मिश्रा,डा.एकता अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. डा. के. के. लाल ने लोगों से आह्वान किया कि दिल मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है,इसे स्वस्थ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है.इसलिए रोज पैदल चलें, हल्के व्यायाम करें व खान पान में सावधानी बरतें.
रविवार, 29 सितंबर 2024
जमशेदपुर : दिल दिवस पर रोटरी का वाकथन
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें