सीहोर : मंदरांचल पर्वत के ऊपर श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 सितंबर 2024

सीहोर : मंदरांचल पर्वत के ऊपर श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित

Ganesh-puja-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के खजांची लाइन स्थित यंग स्टार क्लब के द्वारा भव्य गणेश पंडाल में पौराणिक महत्व की झांकी बनाकर धर्म का जागरूक किया जा रहा है। इस बार समुद्र मंथन की झांकी श्रद्धालुओं को लुभा रही है। 25 फीट ऊंचे समुद्र मंथन की झांकी बनाई गई है। शास्त्रों में वर्णित समुद्र मंथन से जुड़े सभी घटनाक्रमों को यहां प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है। जिला संस्कार मंच की ओर से समाजसेवी शिशिर शर्मा ने बताया कि मंच के द्वारा हर साल श्रेष्ठ गणेश उत्सवों के पदाधिकारियों का सम्मान किया जाता है। इस क्रम में शहर के खजांची लाइन स्थित यंग स्टार क्लब की झांकी ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है। मंच के द्वारा क्लब के गोविंदा बंसल, दुष्यंत सोनी, केशव भावसार, नीलेश चौरसिया, विनायक शर्मा, भावेश चौरसिया, नयन अग्रवाल, पर्व शर्मा, सक्षम भारद्वाज, गोरांश शर्मा, नकुल चौरसिया, मधुर चतुर्वेदी आदि ने स्थल सजावट में समुद्र मंथन को दर्शाया गया है। इस बार पंडाल में समुद्र का मंथन करने के लिए मंदरांचल पर्वत के चारों ओर वासुकी नाग को रस्सी बनाकर देवताओं एवं राक्षसों द्वारा समुद्र को मथने का दृश्य प्रस्तुत किया गया है। झांकी में दिखाया गया है कि समुद्र का मंथन करने से 14 रत्नों की प्राप्ति हुई थी। इसमें से विष भी निकला। जिसे जगत कल्याण के लिए शिवजी ने पी लिया। विष के प्रभाव से शिवजी का रंग नीला पड़ गया। इसलिए शिवजी का एक नाम नीलकंठ भी पड़ा। झांकी में वासुकी नाग के एक ओर ब्रह्मा समेत अन्य देवताओं और नाग के दूसरी ओर राक्षसों की प्रतिमाएं है। दोनों ओर से नाग को खींचते हुए दृश्य आकर्षण का केंद्र है। मंदरांचल पर्वत के ऊपर श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। मंच पर भगवान गणेश के ऊपर भगवान शंकर को सुंदर रूप से विराजमान किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं: