- कांग्रेस से सावधान रहे एसटी एससी वर्ग के लोग : नागले
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री रवि नागले ने अमेरिका में राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण-विरोधी सोच की रही है। केंद्र में रही इनकी सरकार में जब आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया, तब डा. भीमराव अंबेडकर ने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसलिए दलित वर्ग के लोग राहुल गांधी से सावधान रहें। उनके इरादे ठीक नहीं हैं। वैसे भी कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है। बाबा साहब को नेहरू कैबिनेट से यूँ ही इस्तीफ़ा नहीं देना पड़ा था। राहुल गांधी और इंडी गठबंधन लोकसभा चुनाव से पूर्व कहते थे कि 400 सीटे आ गई तो भाजपा संविधान और आरक्षण खत्म कर देगी,ओर अब लोकसभा चुनाव के बाद वही राहुल गांधी अमेरिका में कह रहे कि जब भी स्थिति बदलेगी तो आरक्षण खत्म कर देगे। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस के खाने के दांत कुछ और है और दिखाने के कुछ और है। देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। भाजपा जिला महामंत्री नागले ने कहा कि आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गाँधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है।राहुल गाँधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है। मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं। इसलिए एससी एसटी के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि देश में जब तक जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता है, तब तक भारत में इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षिक हालत बेहतर होने वाली नहीं है। देश में जातिवाद के समूल नष्ट होने तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था जारी रहना जरूरी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें