मधुबनी : रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष ध्यान दें बेटियां : जिलाधिकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 सितंबर 2024

मधुबनी : रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष ध्यान दें बेटियां : जिलाधिकारी

  • विश्व साक्षरता दिवस पर महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में एकदिवसीय कार्यशाला का डीआरडीए सभागार में हुआ आयोजन.

World-litrery-day-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिले के डीआरडीए सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां नियमित शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष ध्यान दें. बेटियों का शिक्षित और आर्थिक रूप से स्वावलंबी होना समाज को मजबूती प्रदान करता है. जिले की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है. शिक्षा विभाग बेटियों की पढ़ाई, रोजगार, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को विशेष ध्यान में रखते हुए अपनी आधारभूत संरचना को निरंतर सुदृढ़ कर रहा है.


छात्राएं भी पढ़ाई की उम्र में इंटरनेट और मोबाइल का सदुपयोग करें. मोबाइल का इस्तेमाल अपनी शिक्षा को रोजगारपरक बनाने में करें. इंटरनेट के माध्यम से नई भाषा सीखें, टाइपिंग, इंग्लिश स्पीकिंग, विभिन्न तरह की कलाओं को सीखने का प्रयास करें. छात्राएं पढ़ाई से ब्रेक के दौरान शारीरिक अभ्यास करें तथा पाठ्यक्रम का नियमित रिवीजन करें. कितना भी कठिन पाठयक्रम हो, नियमित अभ्यास से उसको आसान बनाया जा सकता है. बच्चियां अपने मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु आयोजित उक्त कार्यशाला में पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम, डीपीओ आईसीडीएस, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश, जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, जिला समन्वयक, सक्षम आंगनवाड़ी एवं मिशन पोषण, सेंटर प्रशासक, जिला समन्वयक जेपाईगो, जिला समन्वयक उड़ान यूनिसेफ के साथ विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाएँ, छात्राएं व मीडियाकर्मी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: