पटना : आईजीआईएम के डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट रानी बेंजामिन के घर में मां मरियम की प्रतिमा प्रतिस्थापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 सितंबर 2024

पटना : आईजीआईएम के डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट रानी बेंजामिन के घर में मां मरियम की प्रतिमा प्रतिस्थापन

Mother-marry-patna
पटना. माता कलीसिया 8 सितंबर को माता मरियम का जन्मदिन मनाती है.जन्मदिन मनाने के बाद 10 सितंबर को आईजीआईएम के डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट रानी बेंजामिन ने अपने घर राजीव नगर, बालूपर दीघा में निर्मित ग्रोटो में प्रभु येसु ख्रीस्त की माता मां मरियम की प्रतिमा को प्रतिस्थापन कर दी। रोनाल्ड बेंजामिन की दीदी रानी बेंजामिन है.उनकी दीदी ने मदर मेरी की प्रतिमा प्रभात प्रकाशन दीघा से खरीदी.प्रतिमा की ऊंचाई: 3 फीट है.कीमत 9 हजार रुपए है.रोनाल्ड बेंजामिन ने कहा कि बक्सर धर्मप्रांत के निवासी फादर जोशी मथियस है.वे जेसुइट है और प्रभात प्रकाशन दीघा के डायरेक्टर हैं. 10 सितंबर 2024 को घर पर आकर पवित्र मिस्सा अर्पित किए और नवनिर्मित ग्रोटो को पवित्र जल से पवित्र किए.संजीवन प्रेस से लाए मां मरियम की प्रतिमा पर भी पवित्र जल का छिड़काव कर मां मरियम से दुआ की गई कि परिवार पर आशीष प्रदान करें और हर विपत्ति से बचाकर रखे.कोई ऐसी अनहोनी दुर्घटना या संकट परिवार को भारी नुकसान पहुंचा सकें उससे बचा दें. 

 

कौन है रानी बेंजामिन!

यह धार्मिक परिवार का तालुक स्वतंत्र सेनानी बेंजामिन एंथोनी से है.स्वर्गीय श्रीमती और श्री बेंजामिन एंथोनी की बेटी रानी बेंजामिन है. कुर्जी क्रिश्चियन कॉलोनी,पटना की रहने वाली है.रानी बेंजामिन का विवाह  डॉ. विजय त्वचा के साथ हुआ.इस समय रानी बेंजामिन आईजीआईएम के डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यशील हैं.उनके पति डॉ. विजय त्वचा विशेषज्ञ और सीएमओ बिहार स्वास्थ्य विभाग में सेवा दे रहे हैं.  इस समय धार्मिक परिवार राजीव नगर, बालूपर दीघा में रहते हैं.दोनों के पुत्र बड़ा बेटा डॉ. निखिल कुमार पीएमसीएच में ऑर्थोएडिक सर्जन है.सबसे छोटा बेटा नितिन कुमार एमबीबीएस अंतिम वर्ष में सासाराम मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिहार में है.रानी का घर में डॉ. कुमार क्लिनिक संचालित है.

कोई टिप्पणी नहीं: