इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शहर के बीएसआई मैदान पर आयोजित दो दिवसीय ट्रायल में तीन दर्जन से अधिक खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। चयन समिति ने जिले की अंडर-18 टीम का गठन किया है। जिसमें इसमें कृष्णा शर्मा, निर्भय प्रजापति, आयुष प्रजापति, आदिल खान, रोहन चंद्रवंशी, यर्थात विसोपिया, योरेश भारती विकेट कीपर, प्रिंस विश्वकर्मा, रेहान खान, दीपेश सेन, फरहान खान, गीतेंश यादव, भविष्य पंजवानी, विवेक प्रजापति और अभिजीत भारतीय शामिल है। इसके अलावा दो स्टेंड बाय का भी चयन किया जिसमें सक्षम त्यागी और केशव शामिल है।
सीहोर। आगामी दिनों में भोपाल संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में विदिशा में होने वाली अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शहर के बीएसआई मैदान पर दो दिवसीय चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया था। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय और सचिव अतुल तिवारी के द्वारा चार सदस्यीय सीनियर खिलाडिय़ों को चयनकर्ताओं की टीम का गठन किया गया था। जिसमें वीरु वर्मा, अभिषेक परसाई, नागेंन्द्र व्यास और महेन्द्र शर्मा को शामिल किया गया। कठिन अभ्यास और चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। यह टीम आगामी दिनों में विदिशा के लिए रवाना होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें