दिल्ली और जयपुर इन दो राजधानियों के बीच औद्योगिक नगर अलवर स्थित है। इसे राजस्थान का सिंहद्वार भी कहा जाता है।किसी भी बड़े शहर की तरह आधुनिकता से जुडी हर सुविधा यहाँ उपलब्ध है।हर प्रकार के छोटे-बड़े शोरूम पिछले एक डेढ़ दशक के दौरान यहाँ खूब खुले हैं।इन्हीं शोरूमों की श्रृंखला में कल विजयदशमी के अवसर पर देश-विदेश में ख्याति-प्राप्त शिव-नरेश कम्पनी का भव्य उद्घाटन शिव-काम्प्लेक्स अलवर में हुआ।गौर-तलब है कि किसी औपचारिकता में न पड़कर यह उद्घाटन कम्पनी के पार्टनर ने अपने माता-पिता श्रीमती विद्या सैनी और श्री मनोहर सैनी के कर-कमलों से फीता कटवा कर सम्पन्न कराया और एक मिसाल कायम की। शिवनरेश भारत में स्थित एक स्पोर्ट्स ब्रांड है जिसकी स्थापना 1987 में हुई थी। यह ब्रांड अपने उच्च गुणवत्ता वाले खेल-परिधान और उपकरणों के लिए प्रसिद्ध है और इसने खुद को भारतीय खेल बाजार में पछले तीन दशकों के दौरान एक अग्रणी विक्रेता के रूप में स्थापित किया है। शिवनरेश कई तरह के उत्पादों की पेशकश करता है जिसमें स्पोर्ट्स शूज़, टी-शर्ट, ट्रैकसूट और कई तरह के खेलों जैसे दौड़, फुटबॉल, बास्केटबॉल और अन्य प्रकार के स्पोर्ट्स परिधान शामिल हैं। शिवनरेश ब्रांड अपने अभिनव डिज़ाइन और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए जाना जाता है और देश में खेल प्रेमियों के बीच इसकी अच्छी पकड़ है।
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
अलवर में 'शिव नरेश' शोरूम का उद्घाटन
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें