पटना : ऐक्टूकी पहल से मृत मेट्रो मजदूरों को मिला न्याय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

पटना : ऐक्टूकी पहल से मृत मेट्रो मजदूरों को मिला न्याय

  • पटना मेट्रो दुर्घटना के आक्रोशित मजदूरों को भाकपा-माले एमएलसी शशि यादव और ऐक्टू नेता रणविजय कुमार का साथ मिलने से कंपनी और प्रशासन वार्ता के लिए तैयार हुआ
  • कंपनी ने मृतक मजदूरों के परिवारों को सूचित नहीं करने को लेकर गलती मानी

Labour-get-justice
पटना, ऐक्टू-एआइसीसीटीयू राष्ट्रीय सचिव  रणविजय कुमार एवं भाकपा-माले एमएलसी शशि यादव के नेतृत्व में सैदपुर स्टेडियम स्थित एल एन्ड टी कम्पनी के पटना मेट्रो प्रोजेक्ट कार्यालय में उड़ीसा निवासी मृत 2 मजदूरों के परिजनों व कम्पनी अधिकारियों के साथ आज घण्टो चली वार्ता में कम्पनी द्वारा सहमति के बिंदुओं का लिखित समझौता पत्र जारी करने पर मजबूर हुआ. लिखित समझौता सम्पन्न होने के बाद एमएलसी शशि यादव व ऐक्टू नेता रणविजय कुमार, आइसा नेता नीरज यादव, रामजी यादव सहित  सैकड़ों मजदूरों द्वारा धरना -आंदोलन स्थल एनआईटी स्थित एलएन्डटी कार्य स्थल पर मृत मजदूरों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि देने के बाद धरना देर शाम सम्पन्न हुआ. मृतक मजदूर के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा राशि व नौकरी तथा अन्य सुविधा देने की मांग ऐक्टू द्वारा कम्पनी प्रबन्धन से किया गया.


घण्टो चली वार्ता में बनी सहमति अनुसार कुल मिलाकर दोनों मृतक परिजन को 25 -25 रुपया लाख मुआवजा,जिसमे एक को 16 लाख 6 हजार,व दूसरे को 14 लाख 64 हजार रुपया मुआवजा अधिनियम के तहत, 5.50 - 5.50 लाख रुपया प्रत्येक को वर्षा इंफो द्वारा, तथा दोनों मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी, ईपीएफ,ईपीएस एवं ईडीएल द्वारा 5 लाख प्रत्येक को तथा इस सब के अलावे यात्रा व भोजन भाड़ा देने का लिखित पत्र कम्पनी द्वारा दिया गया.इसमे ओड़िसा सरकार द्वारा देय लगभग 4 लाख एवं कम्पनी हेड क्वार्टर द्वारा देय राशि जो फिलहाल निर्धारित नही किया गया है ,शामिल नहीं है यह ,राशि अलग से मिलेगा. वार्ता में ऐक्टू नेता रणविजय कुमार,माले एमएलसी शशि यादव एवं ओड़िसा के मृत मजदूर विजय वेहरा की पत्नी रश्मिता वेहरा भाई कृष्णा वेहरा,मृतक मजदूर मनोज वेहरा के भाई गौतम वेहरा ,सुपरवाइजर ओमकार कुमार तथा प्रबन्धन की ओर से एल एन्ड टी के पटना मेट्रो प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक डे,एडमिन हेड एलसी त्रिपाठी, वर्षा इंफ्रा के एमडी बिरंचि नारायण सवाई व जिला प्रसाशन की ओर से एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री राजेश रोशन व खान जी थे शामिल थे.

 

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत 2 उड़ीसा निवासी मजदूर के मौत से आक्रोशित मजदूरों ने आज ऐक्टू नेता रणविजय कुमार, माले एमएलसी शशि यादव ,आइसा नेता नीरज एवं रामजी यादव के नेतृत्व में सुबह से सड़क जाम कर धरना दिया ,त्योहार को देखते हुए सड़क जाम समाप्त कर पुनः एल एण्ड टी के प्रोजेक्ट वर्क कार्यालय के समक्ष धरना चालू किया गया जिसमें उड़ीसा से आए मृतक मृत मजदूर विजय वेहरा की पत्नी रश्मिता वेहरा भाई कृष्णा वेहरा,मृतक मजदूर मनोज वेहरा के भाई गौतम वेहरा सहित सैकड़ों मजदूरों ने भाग लिया. इस बीच जारी विज्ञप्ति मे ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार ने बताया कि पटना मेट्रो दुर्घटना के आक्रोशित मजदूरों को भाकपा-माले एमएलसी शशि यादव और ऐक्टू का साथ मिलने से कंपनी और प्रशासन वार्ता के लिए तैयार हुआ.जब कम्पनी ने वार्ता करने से इनकार किया तब एमएलसी शशि यादव द्वारा डीएम पटना से बात कर दवाब बनाया गया फिर वार्ता हो सकी. भाकपा-माले एमएलसी शशि यादव व ऐक्टू(एआइसीसीटीयू) राष्ट्रीय सचिव  रणविजय कुमार ने बताया कि कंपनी ने मृतक मजदूरों के परिवारों को सूचित नहीं करने को लेकर कम्पनी प्रबन्धन ने गलती मानते हुए क्षमा मांगा. इस बीच ऐक्टू नेता रणविजय कुमार एवं एमएलसी शशि यादव ने पटना मेट्रो में कार्यरत सभी तरह के मजदूरों की सूची मुख्यालय में टांगने, जीवन मौत के बीच झूल रहे बिहार के मजदूर श्याम राम को एम्स ट्रांसफर करने की मांग किया है.

कोई टिप्पणी नहीं: