मधुबनी : 7 एवं 8 दिसंबर को उच्चैठ कालिदास महोत्सव का होगा भव्य आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 नवंबर 2024

मधुबनी : 7 एवं 8 दिसंबर को उच्चैठ कालिदास महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

  • जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में महोत्सव की सफलता को लेकर आयोजित हुई बैठक
  • दो दिवसीय ईस महोत्सव में वाद-विवाद, काव्यपाठ, सेमिनार के आयोजन के साथ -साथ भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

Kalidas-mahotsav-benipatti
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उच्चौठ कालीदास महोत्सव 2024 की  सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 7 दिसंबर एवं 8 दिसंबर 2024 को बेनीपट्टी उच्चैठ स्थित कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज में उच्चैठ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों से कार्यक्रम की तैयारी हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा संभावित व्यय,कलाकारों का चयन आदि विषयों पर विस्तृत विचार विमर्श किया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में    स्थानीय कलाकारों को चयन में प्राथमिकता दी जाए।  उन्होंने दो दिवसीय कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिए ताकि इस कार्यक्रम में जिले के अधिक से अधिक लोगो की सहभागिता हो सके। गौरतलब हो कि इस दो दिवसीय महोत्सव में वाद-विवाद,काव्यपाठ,सेमिनार के आयोजन के साथ -साथ भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,स्थानीय कलाकर सहित कई नामचीन कलाकार भाग लेंगे। पर्यटन विभाग बाहर सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है।   

कोई टिप्पणी नहीं: