पटना : भारत व नेपाल के बीच आयात-निर्यात बढाने को लेकर हुई बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 नवंबर 2024

पटना : भारत व नेपाल के बीच आयात-निर्यात बढाने को लेकर हुई बैठक

Indo-nepal-trade
पटना/वाल्मीकिनगर, 18 नवंबर, भारत और नेपाल के बीच आयात-निर्यात बढाने को लेकर केन्द्रीय कोयला  एवं  खान  राज्य मंत्री  सतीश  चंद्र  दुबे  और सीमा शुल्क (निवारण) पटना  के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक  के बीच पश्चिमी चम्पारण ज़िले  के वाल्मीकिनगर में सोमवार(18-11-2024 को एक बैठक हुई। बैठक में आयात-निर्यात के हर पहलू पर चर्चा की गई। 


बैठक के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे ने पत्रकारों को बताया कि  बैठक सीमा शुल्क आयुक्त के साथ हुई है जिसमें भारत व नेपाल में  आयात-निर्यात को कैसे सुचारू रूप से बढाया जाय, इस पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा की दोनो ही देशों में सीमा पर फिलहाल लैब नहीं  बना है, इसलिये सबसे पहले वाल्मीकिनगर में लैब का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही नेपाल में भी जल्द ही लैब का निर्माण हो इसे लेकर पहल चल रही है। ताकी दोनों देशों के बीच और आसानी से आयात-निर्यात हो सके। वहीं, सीमा शुल्क के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक  ने बताया कि भारत व नेपाल के बीच व्यापार की अपार संभावना है खासकर कृषी के क्षेत्र में। इसे बढ़ावा देने के लिये दोनों देश में लैब का निर्माण कराया जाए इसे लेकर पहल हो रही है। लैब के निर्माण होते ही कृषी से संबंधित सामानों का आसानी से आयात- निर्यात किया जा सकेगा। इस बैठक में बगहा विधायक राम सिंह सहीत जिले के कस्टम विभाग के वरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: