- न्यूनतम वेतन के मुद्दे पर आज 21 नवंबर को इंदौर श्रमायुक्त कार्यालय के सामने धरना
हमारा संगठन मजदूरी बढ़ाने की मांग लगातार करता रहा, तब जाकर अप्रैल 24 में न्यूनतम वेतन पुनरीक्षित किया गया। न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तमाम नियमों को दस साल तक दर किनार करने के बाद सरकार ने 1 अप्रैल 2024 से अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल और उच्च कुशल श्रेणी के श्रमिकों की दरों में क्रमशः वृद्धि कर दी। मई में प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों सहित शासकीय दफ्तरों में कार्यरत लाखों आउटसोर्स, अस्थाई कामगारों को बढ़ी हुई मजदूरी मिल गई। दस साल बाद मिला न्याय एक माह भी खुशियां नहीं दे सका और श्रम विभाग की अधिसूचना के विरोध में औद्योगिक संगठनों ने कोर्ट में याचिका दायर कर स्टे ले लिया। नेता कहते हैं कि पूरे प्रदेश के लाखों श्रमिकों, कामगारों की मजदूरी मई 2024 से पुनः कम होकर पुरानी दरों पर आ गई। इस पूरे प्रकरण में राज्य शासन का रवैया श्रमिक विरोधी रहा, जिसने हाईकोर्ट से स्टे हटवाने के गंभीरता से प्रयास नहीं किए और न ही सुप्रीम कोर्ट में स्टे के खिलाफ याचिका लगाई गई। यही नहीं श्रम आयुक्त ने 2014 की दरों से भुगतान करने का आदेश जारी कर श्रमिकों के हितों पर कुठाराघात किया है। न्यूनतम मजदूरी कम करके राज्य सरकार ने मजदूर विरोधी कदम उठाया है। ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स, अस्थाई कर्मचारी मोर्चा की मांग है कि सरकार इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए कोर्ट से स्टे हटवाए और मजदूरी की बढ़ी हुई दरों से एरियर सहित भुगतान के निर्देश दिए जाएं। साथ ही न्यूनतम वेतन से वंचित कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन के दायरे में लाया जाए।
धरने पर ये बैठेंगे
21 नवंबर को श्रमायुक्त कार्यालय इंदौर में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा की अध्यक्षता एवं संगठन के संरक्षक अनिल वाजपेयी, कार्यकारी अध्यक्ष डा. अमित सिंह, चौकीदार संघ के अध्यक्ष राजभान रावत, अंशकालीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक, बिजली आउटसोर्स संगठन के महामंत्री दिनेश सिसौदिया, योग प्रशिक्षक संघ की अध्यक्ष गायत्री जायसवाल एवं युवा आउटसोर्स कर्मचारी संघ के महामंत्री आशीष सिसोदिया के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें