आज का मैच डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल और टाउन क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी के बीच खेला गया। मैच 35 - 35 ओवरों का करवाने का निर्णय निर्णायकों के द्वारा लिया गया। टॉस जीतकर टाउन क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 32.3 ओवर खेलकर अपने सभी विकेट खोकर 266 रन बनाया। बल्लेबाजी में रणवीर सिंह ने 17 रन, प्रफुल्ल कुमार प्रभाकर ने 71 रन, सिद्धार्थ सिंह 62 रन, सुमन सौरव 1 रन, आदित्य सेतु 40 रन, आशीष सिंह 34 रन, रणविजय यादव 26 रन और उज्ज्वल कुमार सिंह ने 2 रन बनाया। वहीं गेंदबाजी में मो कैफील 32 रन देकर 4 विकेट, विजय कुमार 62 रन देकर 3 विकेट, सत्यप्रकाश और आयुष ने एक एक विकेट लिये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी और 266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल ने 35 ओवर खेल कर अपने 7 विकेट खोकर 237 रन ही बना सकी। डायमंड रेड की ओर से बल्लेबाजी मे अंकित कुमार 14 रन, विजय कुमार 42 रन, रवि सिंह 5 रन, आयुष कुमार 63 रन, क्षितिज कुमार 24 रन, अभिषेक 25 रन और मो कैफील ने 44 रन बनाये। गेंदबाजी टाउन क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रफुल्ल कुमार प्रभाकर ने 51 रन देकर 3 विकेट, आदित्य ने 24 रन देकर 1 विकेट, रणविजय यादव ने 17 रन देकर 1 विकेट और उज्ज्वल कुमार सिंह ने 38 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रफुल्ल कुमार प्रभाकर को सचिव काली चरण और निर्णायक अमित कुमार के हाथों प्रदान किया गया। आज के मैच के निर्णायक अमित कुमार और सुरेन्द्र नारायण सिंह थे। कल का मैच झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव के बीच खेला जायेगा।
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला क्रिकेट संघ द्वारा मधुबनी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2024 - 25 का उद्घाटन उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बेलाही के मैदान पर डॉ गोविंद झा, मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय श्री टुन्ना, पूर्व मुखिया अजय कुमार झा, सचिव कालीचरण और जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मिहिर चंद्र झा के द्वारा किया गया। उद्घाटन के उपरांत डॉ श्री गोविंद झा ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही जिला क्रिकेट संघ को भी बधाई दिया कि जिला के दो खिलाड़ी अभी कूच बिहार ट्रॉफी में खेल रहे हैं उसके लिये। पूर्व मुखिया अजय कुमार झा ने समस्त पंचायत और ग्रामीणों के तरफ से जिला संघ को प्रत्येक वर्ष लीग और टूर्नामेंट इस मैदान पर आयोजित करने के लिए बधाई दी। विजय श्री टुन्ना ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने और उत्तम प्रदर्शन करने की सलाह दी। उद्घाटन के समय मौके पर ओम शुभांगम, ललित झा, अपूर्व कुमार, हेमंत कुमार झा, टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सोनू, टूर्नामेंट समिति के संयोजक रविन्द्र कुमार सिंह, दिलीप झा सहित बहुत सारे खेल प्रेमी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें