- एक तरफा मुकाबले में विदिशा टीम ने राजगढ़ को 96 रन के विशाल अंतर से हराया, कार्तिकय ने खेली 66 रन की पारी, दो विकेट
रविवार को विधायक सुदेश राय, सचिव अतुल तिवारी, भोपाल एसोसिएशन के सचिव शांति जैन, कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा, मनोज दीक्षित मामा, अतुल कुशवाहा, अतुल त्रिवेदी और कमलेश परोचे आदि ने मैच की शुरूआत कराई। ट्रास जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय राजगढ़ ने लिया। विदिशा ने 38 ओवर में दस विकेट पर 136 रन बनाए थे। इसमें कार्तिकय ने 55 गेंद पर 66 रन की शानदार पारी खेली, वहीं तत्व राज ने 42 गेंद पर 29 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रदर्शन नहीं कर सका। इधर राजगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए चेतन ने नौ ओवर में 47 रन देकर पांच विकेट, दक्षय प्रजापति ने नौ ओवर में 22 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजगढ़ की पूरी टीम 23.3 ओवर मात्र 40 ओवर में ढेर हो गई। राजगढ की ओर से मनवेन्द्र ने दस रन बनाए थे। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। वहीं विदिशा की ओर से अरुश रघुवंशी-तत्व राज ने तीन-तीन विकेट, कार्तिकय ने दो विकेट और स्वर ने एक विकेट हासिल किया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सोमवार को भोपाल ब्लू-विदिशा, मंगलवार को भोपाल रेड-रायसेन के अलावा 21 नवंबर को भोपाल रेड और सीहोर के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। सीहोर एक मुकाबला जीत चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें