चांदबड़ श्यामपुर, दोराहा, अहमदपुर देवीपुरा,चरनाल सीहोर सहित ग्रामीण अंचलों के बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी रैली के रूप में रविवार दोपहर में सीहोर पहुंचकर विधायक सुदेश राय को जन्मदिवस की बधाई शुभकामनाऐं देंगे। इसके अलावा हर समाज और हर वर्ग के नागरिक भी परम्परानुसार बधाई देने आऐंगे। विधायक सुदेश राय के जन्मदिन महोत्सव के उपलक्ष्य में नागरिकों ने शहर के हर चौक चौराहे को दुल्हन की तरह सजा दिया है। बैनर पोस्टर स्वागत द्वार लगाकर महोत्सव का आगाज कर दिया है। गांव-गांव में ग्रामवासियों के द्वारा भी साज सज्जा कर कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे। शहर के हर वार्ड मोहल्ले में फूलों की मालाऐं सजाई जाएंगी जोरदार आतिशबाजी की जाएगी। लीसा टॉकिज मैदान पर विशाल भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा और गल्ला मंडी से विशाल स्वागत वाहन रैली का शुभारंभ भी किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी भव्य आयोजन की विशेष तैयारियां शुरू कर दी है।
शुभ आयोजन को लेकर युवा भाजपा नेता राजकुमार रिंकू जायसवाल ने बताया की विधायक जी ने अपने कार्यकाल में अरबों रूपये के निर्माण कार्यो की बड़ी सौगात विधानसभा क्षेत्र की जनता को दी है यही कारण है कि विधायक जी के जन्मदिवस को महोत्सव के रूप में मनाने के लिए आम नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता समर्थक इंतजार कर रहे है, लीसा टॉकिज मैदान पर रविवार की रात आयोजित विशाल भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के जानेमाने हास्य कवियों को आमंत्रित किया गया है। गल्ला मंडी स्थित मैदान पर चांदबड़ श्यामपुर, दोराहा, अहमदपुर देवीपुरा, चरनाल सहित ग्रामीण अंचलों से रैली में सम्मिलित होने वाले हमारे परिवार के सदस्य समर्पित कार्यकर्ता और सम्मानीय नागरिक एकत्रित होंगे। भव्य विशाल स्वागत वाहन रैली का शुभारंभ मंडी से होगा। रैली मंडी के प्रमुख मांर्गो से होकर लुनिया चौराहा, भोपाल नाका, इंग्लिशपुरा रोड, कोतवाली चौराहा,मेन रोड पान चौराहा, बड़ा बाजार, लीसा टाकिज चौराहा से हजारों कार्यकर्ता लीसा टाकिज मैदान पर ढोल ढमाके डीजे के साथ पहुंचेगें। विधायक जी लीसा टाकिज मैदान पर उपस्थित होकर आयोजित कार्यक्रम में समस्त नागरिकों जनप्रतिनियिों शुभचिंतकों से बधाई शुभकामनाऐं स्वीकार करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें