- पुलिस कॉलोनी,इंदिरा कालोनी गल्ला मंडी में स्वच्छ भारत अभियान बदनाम
- सफाई के लिए आंदोलन करेंगे अब वार्ड नं.22-23 के गंदगी से हैरान परेशान नागरिक
पार्षद नहीं मानते इस क्षेत्र को अपना
हालात एैसे है की दो वार्डो की सीमा रेखा में पिस रहे नागरिकों के गंदगी युक्त क्षेत्र को कोई भी अपना नहीं मान रहा है। पुलिस लाईन कालोनी वार्ड 23 में आती है और इंदिरा नगर वार्ड 22 में आता है इन दोनों वार्डो का पाटिसन पुलिस कॉलोनी की सुरक्षा दीवार करती है इसी सुरक्षा दीवार के किनारे बनी नाली क्षेत्र को पार्षद सपना मालवीय और विशाल राठौर अपना वार्ड क्षेत्र नहीं मानते है सफाई के लिए तैनात दरोगा सफाई कर्मी भी कभी इस क्षेत्र का रूख नही करते है।
दस सालों से नहीं की गई सफाई
इंदिरा कॉलोनी के सैकड़ों दलित परिवार इसी सुरक्षा दीवार से सटकर निवास करते है इन परिवारों के पास आने जाने के लिए भी कुल तीन फीट का ही रास्ता बचा है और बीच में नाली है, इसी नाली क्षेत्र की दस सालों से सफाई नहीं की गई है कूडा कचरा मलबा यहा भरा पड़ा हुआ है। मच्छर मक्खी कीड़े मकोड़े जहरीले जीवों का डर यह हमेशा बना रहता है बारिश के दिनों में नाली का पानी घरों में घुस जाता है। क्षेत्र के हर परिवार में कोई ना कोई बीमारियों का शिकार बना हुआ है अधिकांश यह के लोग मेहनत मजदूरी छोटे काम धंधा कर ही अपने परिवार का गुजारा करते है।
अनुशासन में बंधे है यह लोग
दीवार के उस तरफ पुलिस परिवार के लोग रहते है गंदगी से परेशान वह भी है लेकिन अनुशासन में बंधे होने के कारण कुछ बोल नहीं पाते है तो कुछ लोग स्वयं पैसा देकर अपने घर के पीछे की सफाई करा लेते है। दीवार से परेशान अनेक परिवार पुलिस लाईन से स्थाई रास्ता देने की मांग भी लम्बे समय से कर रहे है लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है।
अब नागरिक करेंगे नपा पर प्रदर्शन
यही कारण हे की अब हैरान परेशान क्षेत्र के योगेश अहिरवार, सुमित अहिरवार,जयंत किशौर अहिरवार,अंकित अहिरवार, रोहित अहिरवार, शुभम अहिरवार, प्रदीप अहिरवार, विनोद अहिरवार, राहुल अहिरवार, जितेंद्र अहिरवार, गोलू मालवीय, अंकित मालवीय, राजदीप ठाकुर, रामू सूर्यवंशी, बाबूलाल अहिरवार, ममता अहिरवार, प्रकाश, रमेश अहिरवार, मदन अहिरवार भागीरथ आदि नागरिकों ने नगर पालिका कार्यालय के सामने आंदोलन करने का मन बना लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें