सीहोर। नगर के गौरव दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिका के द्वारा शहर के विकास के साथ जनता को हमारे शहर के प्रति समर्पित करने के उद्देश्य से पिछले तीन सालों से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने 15 कचरा वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया। इसके अलावा देर रात्रि को शहर के प्राचीन महादेव मंदिर में 108 दीप प्रज्जवलित कर आतिशबाजी की। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के निर्देश पर अमले के द्वारा शहर के शहीद स्थल, चैन सिंह छतरी और भगवान गणेश मंदिर में भी आतिशबाजी के साथ दीप प्रज्जवलित किए। शहर में स्वच्छता को लेकर नगर पालिका नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर कचरा प्रबंधन को लेकर काफी गंभीर हैं, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, बाजरों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, वार्डों में नियमित सफाई कार्य व्यवस्थाओं को लेकर वह रोजाना मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शहर के सभी स्थानों पर स्वच्छता को ध्यान में रखने के लिए कचरा कलेक्शन के लिए अनेक वाहन है। वहीं 15 वाहनों को भाजपा नेताओं के अलावा अन्य सन्नी महाजन, नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित, नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, मुकेश मेवाड़ा, अर्जुन राठौर, कमलेश राठौर, प्रदीप बिजोरिया, विजेन्द्र परमार, कमलेश कुशवाहा, नरेन्द्र राजपूत, लोकेन्द्र वर्मा, अजय पाल, घनश्याम यादव, इरफान, आशीष गेहलोत, हरिओम दाऊ आदि शामिल थे।
नपाध्यक्ष श्री राठौर ने किया स्वच्छता कर्मचारियों का सम्मान
इस दौरान गौरव दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत शहर को सुंदर और स्वच्छता की ओर ले जाने वाले स्वच्छता मित्रतों का सम्मान किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नगर गौरव दिवस को लेकर पूर्व में पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम कर क्षेत्र के लिए स्वाभिमान जागृत हो कि यह शहर हमारा है। वह पहल की थी नगर पालिका परिषद इसको मूल मंत्र मनाकर सबका साथ और सबका विकास पर काम कर रही है। जनता के बिना शहर का विकास नहीं किया जा सकता है। शहरवासियों को नियमित रूप से जन की पूर्ति हो और शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके अलावा शहर के प्रत्येक वार्ड के खंभों में जल्दी ही एलईडी लाइट लग जाएगी। इससे सभी शहर के मोहल्ले दुधिया रोशनी से जगमगा उठेंगे। इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके बाद हर शहर में बिजली की खपत आधी हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें