सीहोर : विधायक सुदेश राय ने लगाई डॉक्टरों और कर्मचरियों को फटकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 नवंबर 2024

सीहोर : विधायक सुदेश राय ने लगाई डॉक्टरों और कर्मचरियों को फटकार

  • मरीजों से पूछा खाना दूध ब्रेड मिलता है या नही, डेली सफाई होती है या नही,सुरक्षा गार्ड है या नही
  • लापरवाह डॉक्टरों स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं करेंगे बर्दाश्त लेंगे, कड़ा एक्शन : विधायक सुदेश राय

Sehore-mla-visit-hospital
सीहोर। शनिवार को विधायक सुदेश राय अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल के कर्मचारी डॉक्टर कुछ समझ पाते इस से पहले विधायक सुदेश राय सीधे मडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड में पहुंचे। यह विधायक सुदेश राय ने भर्ती मरीजों से खाना दूध ब्रेड और सही ईलाज मिल रहा है या नही, डॉक्टर आते है या नही, डेली सफाई होती है या नही, सुरक्षा गार्ड है या नही नि: शुल्क दवाईया मिल रही है या नही जैसे अनेक सवाल किए। विधायक सुदेश राय के द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान कुछ मरीजों और उनके परिजनों के द्वारा अस्पताल में गंदगी होने जांच रिपोर्ट समय पर नहीं देने,डॉक्टरों के नहीं मिलने,कर्मचारियों के द्वारा दुव्र्यवहार करने जैसे शिकायते भी सामने आई। विधायक सुदेश राय के द्वारा किए गए औचक निरीक्षण से जिला अस्पताल के सभी विभागों में हलचल बनी रही। डॉक्टरों के ड्यूटी टाईम में अस्पताल से लापता होने सहित लगातार अस्पताल में अव्यवस्थों लापरवाही की मिल रही शिकायत के बाद विधायक सुदेश राय निरीक्षण के दौरान ए क् शन में दिखाई दिए, उन्होने अस्पताल के सभी वार्डो में पहुंचकर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जा रही से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। विधायक सुदेश राय ने चिकित्सा स्टॉफ  को सभी मरीजों को त्वरित एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


मौजूद है सभी मेडिकल सुविधाऐं

जनहित में विधायक सुदेश राय ने कहा की अस्पताल में स्वच्छ वातावरण होना चाहिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का आधार है। बेवजह मरीजों को भोपाल रिफर करने वालें डॉक्टरों को फटकार लगाते हुए उन्होने कहा की अब जिला अस्पताल में भाजपा सरकार के द्वारा लगभग सभी मेडिकल सुविधाऐं उपलब्ध करा दी गई है रोग विशेषज्ञा डॉक्टर भी अस्पताल में पदस्थ है एैसे में मरीजों को जबरन भोपाल रिफर करना ठीग नहीं है अतिआवश्यक होने पर भी मरीजों और प्रसूताओं को भोपाल रिफर किया जाना चाहिए। विधायक सुदेश राय ने कहा की अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे है।


 बर्दाश्त नहीं करेंगे लापरवाही

इलाज की पूरी व्यवस्था जिला अस्पताल में सुनिश्चित की जाए। चिकित्सा स्टाफ  को सभी मरीजों को त्वरित और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का निदेश देते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा की किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा की स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वाले डॉक्टरों स्वास्थ्य कर्मियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: