- सीहोर चर्च मैदान पर अभ्यास शिविर का आयोजन
जिला फुटबाल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि चर्च मैदान पर गुरुवार को पहला मैच सीहोर रेड और आरएसआई के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में आरएसआई ने सीहोर रेड को रोमांचक मैच में 1-0 से हराया। आरएसआई की ओर से एक मात्र गोल आशुतोष ने किया। इसके अलावा दूसरा मैच में सीहोर बायस और सीहोर ग्रीन के मध्य मुकाबला एक तरफा रहा इस मैच में सीहोर बायस की टीम ने यह मैच 2-0 से जीत लिया। इस मैच में सीहोर बायस की ओर से रोहन-अक्षत ने 1-1 गोल किया। इसके अलावा तीसरा मैच सीहोर क्लब और एमजी के मध्य खेला गया था। यह मुकाबला सीहोर क्लब ने 1-0 से जीता। इस मुकाबले में दोनों ही टीम हाफ तक 0-0 पर थी, लेकिन मैच के सीहोर क्लब के स्ट्राइकर अयन ने शानदार गोल कर अपनी टीम को विजय दिलाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें